प्रादेशिक
उप्र सरकार ने नेपाल भेजी 552 ट्रक राहत सामग्री
लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश के बाद प्रदेश से नेपाल में भूकंप पीड़ितों के लिए अभी तक 552 ट्रक राहत सामग्री भेजी जा चुकी है। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, भूकंप पीड़ितों के लिए टेंट, गद्दे, तिरपाल, कंबल, पानी शुद्घिकरण की दवाइयां, स्वच्छता किट, बर्तन सहित कई तरह की राहत सामग्रियां भेजी गई हैं। बयान में कहा गया है कि नेपाल में आए भूकंप के मद्देनजर अब तक सोनौली इंडो-नेपाल बार्डर होते हुए कुल 552 ट्रक राहत सामग्री भेजी गई है, जिसमें बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री (चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, नमक इत्यादि) शामिल हैं।
बयान के मुताबिक, 146 ट्रक बिस्किट एवं अन्य सूखे मेवे, 80 ट्रक मिनरल वाटर, 11 ट्रक मैगी व नूडल्स इत्यादि, 17 ट्रक दवाइयां व क्लीनिकल सामग्री, तीन ट्रक गद्दे, दो ट्रक कपड़े एवं 68 ट्रक कबल, तिरपाल, टेंट तथा दो ट्रक बर्तन तथा दो ट्रांसफर्मर शामिल हैं। इसके साथ ही 3,583 तौलिया, 3,026 चटाई, 2,931 टार्च, तथा 936 सोलर लालटेन तथा 10 कुन्तल रस्सी भी भेजी गई है। राहत सामग्री एकत्रित कर गोरखपुर-सोनौली मार्ग से नेपाल पहुंच रही है। यह सामग्री मुख्यत: लखनऊ, शाहजहांपुर, संतकबीर नगर, मुरादाबाद, मेरठ, सीतापुर, हरदोई, फैजाबाद, आगरा, बनारस, आजमगढ़, सिद्घार्थनगर, बस्ती, बिजनौर, गाजियाबाद, शामली एवं बागपत से भेजी गई हैं।
पंजाब
सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।
मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।
शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा