प्रादेशिक
भाजपा गाजियाबाद में 3 दिन करेगी विचार मंथन
लखनऊ | उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं व आम जनता के बीच केंद्र सरकार को लेकर पनपते असंतोष से पार्टी नेतृत्व की बैचेनी बढ़ी है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 10 मई से तीन दिन चलने वाली पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में असंतोष को दूर करने, छवि सुधारने व पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी विचार मंथन करेगी। भाजपा नेताओं की मानें तो केंद्र सरकार की उपलब्धि निचले स्तर तक प्रचारित न होने और भूमि अधिग्रहण बिल पर विपक्ष तीखे हमलों का जवाब देने के लिए कार्य समिति की बैठक में कार्य योजना तैयार की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में मिशन-2017 के लिए संगठन को कसने के लिए महासंपर्क अभियान से लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के साथ कार्यकर्ता को आक्रामक अंदाज में विपक्ष पर पलटवार का मंत्र दिया जाएगा। इससे पहले वृंदावन व मिर्जापुर की बैठकों से दूर रहे मोर्चा अध्यक्षों और भाजपा जिलाध्यक्षों को भी गाजियाबाद बैठक का न्योता भेजा गया है। गाजियाबाद में 400 से अधिक वरिष्ठ भाजपाई 10-12 मई को पार्टी का माहौल बनाए को चिंतन मंथन करेंगे। संगठनात्मक बैठकों में भी आम कार्यकर्ता सवाल उठा रहे हैं। प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं व जनता की अपेक्षाएं ज्यादा बढ़ गई हैं, इसीलिए उनकी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव तक अनुकूल माहौल बना रहे। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धि बताने के साथ लोकसभा चुनाव जैसा वातावरण बनाने का प्रयास होगा। इसमें सपा व बसपा सरकार की खामियों को प्रचारित करने पर जोर रहेगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि 10 मई को पदाधिकारियों की बैठक में एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा। 11-12 मई को मोहननगर गाजियाबाद के आईटीएस इंजीनियरिंग कालेज में कार्यसमिति की बैठक तीन चरण में होगी। उद्घाटन प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 11 मई को व समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 मई को करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी भी उपस्थित रहेंगे।
भाजपा सूत्रों की मानें तो गाजियाबाद में होने वाली प्रदेश कार्य समिति की बैठक में महासंपर्क अभियान और प्रशिक्षण के कार्यक्रमों को सफल बनाना, भूमि अधिग्रहण कानून पर विपक्ष को जवाब देने की रणनीति तैयार करना, मिशन-2017 के मद्देनजर पंचायत के चुनाव की तैयारी तेज करना, सपा बसपा की विफलता उजागर कर आंदोलनात्मक रुख अपनाना, कार्यकर्ताओं की हताशा को दूर करने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा।
उत्तर प्रदेश
VIDEO : संभल में भड़की हिंसा, आग की चपेट में शहर
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी