Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी मंगोलिया के लिए रवाना

Published

on

शंघाई,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मंगोलिया,मुख्य महंत,मुख्य कार्यकारी अधिकारियों,शिन्हुआ विश्वविद्यालय

Loading

शंघाई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव मंगोलिया के लिए शनिवार को यहां से रवाना हो गए। भारतीय प्रधानमंत्री की मंगोलिया की पहली यात्रा है। रविवार को मंगोलिया के एक दिवसीय दौरे के दौरान मोदी उलान बतोर में गंदन मठ के मुख्य महंत को बोधी वृक्ष का एक पौधा भेंट करेंगे। वह मंगोलिया के प्रधानमंत्री साईखानबिलेग चिमेद से मुलाकात कर वार्ता करेंगे और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।

वह मंगोलिया की संसद को भी संबोधित करेंगे, जो उनके सम्मान में रविवार को भी खुला रहेगा। मोदी अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान, वह राष्ट्रपति साख्यागिन एलबेग्दोर्ज से मुलाकात करेंगे और अपने सम्मान में एक रात्रिभोज में शामिल होंगे। इसके बाद मोदी एक सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र की आधारशिला रखेंगे और एक नादम समारोह में हिस्सा लेंगे। उलान बातोर में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा। मंगोलिया से वह दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होंगे।

मोदी ने चीन में तीन दिन बिताए। उन्होंने शियान, बीजिंग तथा शंघाई का दौरा किया। उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री ली केकियांग के साथ वार्ता की और दोनों पक्षों ने 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने चीन के शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से मुलाकात की और शिन्हुआ विश्वविद्यालय तथा फुतान विश्वविद्यालय में लोगों को संबोधित किया।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending