Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पाकिस्तान-जिम्बाब्वे श्रृंखला में नहीं होंगे आईसीसी के अंपायर

Published

on

दुबई, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद,जिम्बाब्वे के पाकिस्तान दौरे

Loading

दुबई | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को कहा कि जिम्बाब्वे के पाकिस्तान दौरे के लिए वह मैच अधिकारियों की नियुक्ति नहीं करेगा। जिम्बाब्वे इस दौरे पर पाकिस्तान के साथ 22 और 24 मई को दो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 तथा 26, 29 और 31 मई को तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा।

यह सारे मैच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। आईसीसी ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, “आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) को सूचित किया है कि दोनों देशों के बीच आगामी श्रृंखला के लिए वह मैच अधिकारियों की नियुक्ति नहीं करेगा। आईसीसी ने अपने सुरक्षा सलाहकार से मिली रिपोर्ट के बाद यह निर्णय लिया।” आईसीसी ने कहा, “आईसीसी बोर्ड ने अप्रैल में हुई बैठक के दौरान निर्णय लिया था कि यदि आईसीसी पाकिस्तान में वर्तमान सुरक्षा हालात को देखते हुए अपने अंपायर और मैच रेफरी नियुक्त नहीं करने का फैसला लेती है तो पीसीबी को मैच अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित परिस्थितियों में छूट दी जाएगी ताकि पीसीबी स्थानीय मैच अधिकारियों की नियुक्ति कर सके।”

आईसीसी ने आगे कहा, “अगर ऐसा होता है तो भी मैचों को आधिकारिक क्रिकेट माना जाएगा, भले ही वे आईसीसी के मानकों पर पूरी तरह खरे न उतरें। पीसीबी जल्द ही मैच अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित घोषणा करेगा।” गौरतलब है कि पाकिस्तान में 2009 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से वहां कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending