अन्तर्राष्ट्रीय
ईथियोपिया में निवेश के अवसर तलाशते भारतीय कारोबारी
अदीस अबाबा| भारतीय कारोबारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां अपनी तीन दिनों की यात्रा के दौरान ईथियोपिया के अधिकारियों से निवेश की संभावना वाली विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की, जिससे दोनों देशों को लाभ हो और आपसी सामाजिक-आर्थिक संबंध भी मजबूत हों।
प्रतिनिधिमंडल के 24 सदस्य सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), अवसंरचना, अस्पताल, बिजली, प्राकृतिक गैस, कागज, प्लास्टिक, खनन, स्टेनलेस मिल और मनोरंजन उद्योग से संबंधित थे।
दिल्ली में ईथियोपिया दूतावास के सहयोग से इस यात्रा का आयोजन करने वाली वर्ल्ड रिफ्लेक्शंस मैगजीन की मुख्य संपादक और प्रकाशक ऐश्वर्य लक्ष्मी ने आईएएनएस से कहा, “प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सकारात्मक प्रतिक्रिया और सूचनाएं मिली हैं, जिससे उन्हें अपने पसंदीदा क्षेत्र में निवेश करने में मदद मिलेगी और इस संबंध में अधिक गहराई से जानकारी जुटाने के लिए एक-दो महीने में दोबारा आ सकते हैं।”
उन्होंने आईएएनएस से कहा, “इससे दोनों पक्षों को लाभ होगा, क्योंकि इससे दोनों देशों में रोजगार पैदा होगा।”
ऐश्वर्य ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य जानते हैं कि ईथियोपिया अफ्रीका में सबसे तेज विकास वाली अर्थव्यवस्था है और अफ्रीका में दूसरी जगह जहां वे गए हैं, उसके मुकाबले आम तौर पर नए अवसर के लिए यहां की अवसंरचना अधिक अनुकूल है। उन्होंने कहा कि ईथियोपिया निवेश और विकास की संभावनाओं के लिए खुला हुआ है।
उन्होंने कहा, “यद्यपि भारतीय निवेशकों ने ईथियोपिया के लगभग हर क्षेत्र में निवेश किया हुआ है, फिर भी निवेश के और अधिक अवसर हैं।”
ऐश्वर्य ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्रालय, खदान मंत्रालय, जल, सिंचाई और ऊर्जा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, सूचना, प्रौद्योगिकी और संचार मंत्रालय तथा अन्य मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की। यहां के भारतीय दूतावास ने उन्हें साधारण कारोबारी माहौल और प्रासंगिक बातों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ सदस्य अपनी निवेश योजना पर आगे बढ़ने के लिए अगले कुछ सप्ताह या महीने में वापस आ सकते हैं।
ईथियोपियन इनवेस्टमेंट कमीशन के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को एक प्रस्तुति के जरिए ईथियोपिया की निवेश नीति, निवेश और बाजार के अवसरों की जानकारी दी और भारतीय निवेशकों के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र भी बताए।
प्रतिनिधिमंडल के कई सदस्यों ने खनन, स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्रों में रुचि भी दिखाई।
एक प्रिंटिंग कंपनी ने एक नए पिंट्रिंग संयंत्र स्थापित करने में रचि दिखाई। एक छोटे प्रिंटिंग कारोबारी के मुताबिक ईथियोपिया में प्रिटिंग क्षेत्र पर सरकार का एकाधिकार है, जिसकी गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है।
कारोबारी ने बताया, “हम बाहरी प्रौद्योगिकी से लाभान्वित होना चाहते हैं, क्योंकि सरकार ने इस क्षेत्र के निवेश पर एकाधिकार कर रखा है। यहां आए भारतीय प्रिंटिंग कारोबारियों ने कहा है कि वे स्थानीय प्रिंटिंग प्रेस को बेहतर सहयोग और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद दे सकते हैं।”
अस्पताल क्षेत्र से संबंधित प्रतिनिधि ने कहा कि वे ईथियोपिया में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र और उसमें काम आने वाली प्रौद्योगिकी को समझना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह वापस आएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में एक सदस्य मुहम्मद अली भी थे, जिन्होंने बॉलीवुड और टॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। मास्क प्रोडक्शंस एवं बीटीवी भी ईथियोपिया के फिल्म उद्योग में निवेश करना चाहते हैं, जो अभी शैशवावस्था में है।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार