Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

डॉर्टमंड से जुड़े लीवरकुसेन के गोंजालो

Published

on

Loading

डॉर्टमंड| जर्मन फुटबाल क्लब बायर लीवरकुसेन के लिए खेलने वाले गोंजालो काो ने बुंदेसलीगा में टीम के चिर प्रतिद्वंद्वी क्लब बारुसिया डॉर्टमंड के साथ करार कर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 27 वर्षीय गोंजालो कई सप्ताह से डॉर्टमंड के संपर्क में थे, हालांकि दोनों क्लबों ने गोंजालो के करार की पुष्टि रविवार को की।

गोंजालो ने 10 वर्ष लीवरकुसेन में बिताने के बाद डॉर्टमंड के साथ चार वर्ष का करार किया है।

डॉर्टमंड के स्पोर्टिग निदेशक माइकल जोर्क ने कहा, “हमें गोंजालो के साथ करार कर खुशी है। वह अनुभवी और कुशल मिडफील्डर हैं, जो कई पोजिशन में खेल सकते हैं।”

गोंजालो जर्मनी के लिए पांच अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा ले चुके हैं तथा बुंदेसलीगा में उनके नाम 286 मैच हैं। बुंदेसलीगा में गोंजालो ने 25 गोल किए हैं, जबकि 57 गोल करने में मदद की है।

गोंजालो ने कहा, “मैं कुछ नया करना चाहता था, हालांकि यह निर्णय आसान नहीं था। लीवरकुसेन के साथ मैंने बीते वर्ष लुत्फ उठाते हुए बिताए हैं। यह क्लब हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।”

खेल-कूद

नीरज चोपड़ा से बोले पीएम मोदी, ‘मुझे तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जुलाई 2024 को पेरिस ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से ऑफलाइन और ऑनलाइन बातचीत की और उनकी हौसलाअफजाई की। प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा, विश्व चैंपियन बॉक्सर निखत जरीन, ओलंपिक में बैडमिंटन में पहला रजत पदक जीतने वाली भारतीय पीवी सिंधू और ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ऑनलाइन जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नीरज चोपड़ा से कहा कि वह उनकी मां के हाथ का चूरमा खाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस जाने वाले एथलीटों के साथ बातचीत के दौरान नीरज चोपड़ा के साथ मजाकिया अंदाज में बातचीत की।
उन्होंने नीरज को उनकी मां द्वारा बनाया गया चूरमा (हरियाणा और राजस्थान का एक लोकप्रिय खाना) लाने की याद दिलाई। पेरिस जाने वाले एथलीटों के साथ बातचीत के दौरान, नीरज ने प्रधानमंत्री का अभिवादन करते हुए कहा, नमस्कार सर, कैसे हैं? जिस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए जवाब दिया, मैं वैसा ही हूं। इसके बाद पीएम मोदी ने मजाक में कहा, मेरा चूरमा अभी तक नहीं आया है, जिससे हर कोई हंसने लगा।

शरमाते हुए और मुस्कान के साथ नीरज ने जवाब दिया, इस बार हरियाणा वाला चूरमा खिलाएंगे सर, पिछली बार दिल्ली का चीनी वाला खाया था। प्रधानमंत्री ने घर का बना चूरमा खाने की अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा, मुझे तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है। इस मजाकिया बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज को पेरिस ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं और उनसे फिट रहने और चोट से मुक्त रहने का आग्रह किया।

Continue Reading

Trending