Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हॉकी : आस्ट्रेलिया दौरे के लिए जूनियर पुरुष टीम की घोषणा

Published

on

Loading

नई दिल्ली| आस्ट्रेलिया में अभ्यास करने और टेस्ट श्रृंखला खेलने जाने वाली पुरुष जूनियर टीम की घोषणा हॉकी इंडिया (एचआई) ने शनिवार को कर दी। भारत को वहां मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला खेलनी है। भारतीय टीम अगले साल होने वाले एशिया कप की तैयारियों के मद्देनजर दो से 13 दिसम्बर के बीच गोल्ड कोस्ट में आस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी।

एचआई चयनकर्ता हरबिंदर सिंह, आर.पी. सिंह, अर्जुन हलप्पा, हाई परफॉरमेंस डाइरेक्टर रोलांट ओल्टमांस, कोच हरेंदर सिंह और बी.जे करियप्पा ने 17 नवंबर को हुई चयन प्रक्रिया के बाद 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम की कमान मिडफील्डर हरजीत सिंह के हाथों में होगी जबकि इमरान खान को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। हाल में सुल्तान जोहोर कप पर कब्जा जमाने वाली भारतीय टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर भी जीत का सिलसिला कायम रखने की कोशिश करेगी।

उल्लेखनीय है सीनियर टीम भी हाल में आस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से श्रृंखला जीतने में कामयाब रही थी। टीम की घोषणा के बाद कोच हरेंदर ने कहा, “टीम आस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमने इस दौरे के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय अनुभव हासिल करने के लिए नए लड़कों को भी मौका दिया गया है।”

“हाल में आयोजित हुए शिविर में हमने हर खिलाड़ी के कौशल पर कड़ी मैहनत की है। आस्ट्ेलियाई दौरा जूनियर एशिया कप-2015 की तैयारी के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। हम सुल्तान जोहोर कप में मिले कामयाबी से उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि आस्ट्रेलिया में भी यह प्रदर्शन जारी रहेगा।”

टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : अभिनव कुमार पांडेय, जुगराज सिंह
डिफेंडर : वरुण कुमार, हरमनप्रीत सिंह, दिपसान तुर्की, गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, आनंद लाकरा।
मिडफील्डर : हरजीत सिंह (कप्तान), इमरान खान, संता सिंह, मनप्रीत सिंह और सुमित।
फारवर्ड : परविंदर सिंह, सिमरनजीत सिह, सुमित टोप्पो, मंदीप सिंह और अरमान कुरैशी।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending