Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर में पांच वर्षीय मासूम का शव घर से 100 मीटर दूर खंडहर में मिलने से मचा हड़कंप

Published

on

Loading

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में पांच वर्षीय मासूम का शव घर से 100 मीटर दूर खंडहर में मिलने से हड़कंप मच गया। गला रेतकर उसकी हत्या की गई। मृतक मासूम बुधवार दोपहर से लापता था। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच करते हुए शव को कब्जे में लिया है। घटना गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सोनवातारा गांव की है।

बुधवार से लापता था बच्चा

जानकारी के अनुसार, गोसाईंगंज के सोनवातारा निवासी अरविंद का पांच वर्षीय पुत्र अखिल बुधवार दोपहर 12 बजे घर से लापता हो गया। कुछ देर तक जब बच्चा नजर नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह घर से सौ मीटर की दूरी पर स्थित श्याम लाल के खंडहर नुमा मकान में उसकी डेड बॉडी पाई गई। बच्चे के गले पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर गोसाईंगंज पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है मृतक मासूम कक्षा एक का छात्र था, उसके पिता परदेस में प्राइवेट नौकरी करता है। उधर सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

एक संदिग्ध हिरासत में

एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि सौ मीटर दूर पर शव मिला है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर रखा था, एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हत्या किसने की यह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है। समाचार लिखने तक संदिग्ध ने अपना गुनाह कबूल नहीं किया था।

उत्तर प्रदेश

मण्डल रेल प्रबंधक एस एम शर्मा का प्रयाग क्षेत्र में आगमन, प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. स्टेशनों का किया निरीक्षण

Published

on

Loading

प्रयागराज। आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री एस. एम. शर्मा का प्रयाग क्षेत्र में आगमन हुआI इस दौरान उन्होंने अपर मण्डल रेल प्रबंधक, श्री सचिन वर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा महाकुंभ संबंधी कार्यों की प्रगति को परखा।

उन्होंने होल्डिंग एरिया, स्टेशन एवं परिसर, मेला संबंधी सुविधाओं को लगाने के लिए चिन्हित किये जाने वाले सभी स्थानों और स्थलों को ध्यान में रखते हुए अपना निरीक्षण कियाI उन्होंने होल्डिंग एरिया में आश्रय लेने वाले यात्रियों को प्रदान की जाने वाली यात्री सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की तथा फाफामऊ के पास रेल ट्रैक एवं वहाँ स्थित रेलपुल का निरीक्षण किया तथा फाफामऊ से फूलपुर रेलखंड पर होने वाले दोहरीकरण के कार्य को जाँचा।

इस निरीक्षण के साथ ही प्रयाग जं. स्टेशन पर मण्डल के अलग अलग विभागों के कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन हेतु प्रशिक्षित करने के लिए अग्निरोधी प्रबंधों पर आधारित एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गयाI इस मॉकड्रिल में अग्निशामक संयंत्रों के काम करने के तरीके के बारे में बताते हुए उपस्थित कर्मचरियों को इनको चलाने का प्रशिक्षण दिया गयाI

Continue Reading

Trending