Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फीफा विवाद : अमेरिकी हस्तक्षेप पर बिफरे ब्लाटर

Published

on

seppblatter

Loading

बीजिंग। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए सेप ब्लाटर ने अमेरिकी भ्रष्टाचार रोधी जांचकर्ताओं द्वारा फीफा के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए उनकी जमकर आलोचना की है। मीडिया में रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, ब्लाटर ने कहा कि ज्यूरिख में फीफा के 65वें अधिवेशन से ठीक दो दिन पहले की गई यह कार्रवाई अधिवेशन को बाधित करने के उद्देश्य से की गई।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी न्याय विभाग ने फीफा से जुड़े 14 लोगों पर भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद स्विस पुलिस ने बीते बुधवार को फीफा के सात अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारियों के कारण विवाद में आई फीफा ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीते शुक्रवार को हुए अधिवेशन में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाया, जिसमें ब्लाटर पांचवीं बार अध्यक्ष बने। ब्लाटर ने कहा कि जिस तरीके से फीफा को निशाना बनाया गया उससे वह ‘सकते’ में हैं।

ब्लाटर ने साथ ही यूरोपीय फुटबाल संघ (यूईएफए) के नेताओं पर अपने खिलाफ नफरत फैलाने के उद्देश्य से अभियान चलाने की आलोचना भी की। ब्लाटर ने कहा, “फीफा चुनाव से ठीक दो दिन पहले अमेरिका द्वारा की गई इस कार्रवाई को कोई भी साधारण घटना नहीं कह सकता। इससे सही मंशा की बू नहीं आती।”

फीफा अधिकारियों की गिरफ्तारी और फीफा में व्यापक भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पद छोड़ने की मांग पर ब्लाटर ने कहा, “मैं क्यों इस्तीफा दूं? इसका मतलब तो यह होगा कि मैं स्वीकार कर लूं कि मैंने गड़बड़ की है। मैं पिछले तीन या चार साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रहा हूं।” रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी इस घटना के प्रति बीते गुरुवार को नाराजगी जाहिर की थी। पुतिन का कहना था कि फीफा के शीर्ष अधिकारियों को निशाना बनाकर अमेरिकी अपने निजी हित साधना चाहता है।

गौरतलब है कि अमेरिका फीफा विश्व कप-2022 की मेजबानी हासिल नहीं कर सका। ब्लाटर ने अध्यक्षीय पद के लिए अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल-हुसेन के संदर्भ में कहा कि अमेरिका, जॉर्डन का सबसे बड़ा प्रायोजक है।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending