Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारतवंशी कारोबारी सिंगापुर में लोकसेवा के लिए सम्मानित

Published

on

सिंगापुर,एक भारतवंशी कारोबारी, वरिष्ठ प्रबंध निदेशक,इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इन इंगलैंड एंड वेल्स,इंस्टीट्यूट ऑफ सिंगापुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स

Loading

सिंगापुर | एक भारतवंशी कारोबारी को सिंगापुर में उनके सराहनीय लोकसेवा कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है। यह जानकारी रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट से मिली। एशियावन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैकस्टोर के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक और इसके एशिया संचालन समिति के सह-अध्यक्ष गौतम बनर्जी को प्रतिष्ठित ‘पब्लिक सर्विस मेडल’ प्रदान किया गया। यह मेडल उन्हें राष्ट्रपति टोनी टैन केंग याम ने शनिवार को प्रदान किया। बनर्जी ब्लैकस्टोन सिंगापुर के अध्यक्ष भी हैं।

बनर्जी 16 साल की अवस्था में मुंबई से सिंगापुर चले गए थे। उन्होंने 30 साल से अधिक समय तक प्रमुख वित्तीय कंपनी प्राइसवाटरहाउसकूपर्स के साथ काम किया। नौ साल तक वह इस कंपनी में कार्यकारी अध्यक्ष रहे। इस पद पर वह दिसंबर 2012 में सेवानिवृत्त होने तक रहे। वह एक बार सिंगापुर के सांसद भी मनोनीत किए जा चुके हैं। बनर्जी अभी सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के बोर्ड सदस्य हैं और सिंगापुर बिजनेस फेडरेशन के उपाध्यक्ष हैं।

वह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इन इंगलैंड एंड वेल्स और इंस्टीट्यूट ऑफ सिंगापुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के फेलो हैं। सिंगापुर आर्थिक विकास बोर्ड के अध्यक्ष बेह स्वान गिन ने एक बयान में कहा, “उनके मजबूत सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों में नई संभावनाओं का विकास हुआ और सिंगापुर के लोगों के लिए रोजगार के रोमांचक अवसर पैदा हुए।”

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending