Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

फिल्मी के जरिए ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा ‘जरूरी था’ : राहत

Published

on

नई दिल्ली,सूफी गायक राहत फतह अली खान,जरूरी था,हमारी अधूरी कहानी,बॉलीवुड फिल्म

Loading

नई दिल्ली | सूफी गायक राहत फतह अली खान बेहद खुश हैं कि उनके गाने ‘जरूरी था’ को फिल्म निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में शामिल किया है। राहत ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म के गाने के रूप में उनका गीत बड़े वर्ग तक पहुंच बनाएगा और श्रोताओं को काफी पसंद आएगा।

राहत ने एक बयान में कहा, “मेरे हालिया एल्बम ‘बैक 2 लव’ को मिली प्रतिक्रिया से मैं बेहद खुश हूं और अब ‘जरूरी था’ गाने को मोहित सूरी की फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में शामिल किया जाना तो जैसे सोने पर सुहागा है।” राहत ने कहा, “बॉलीवुड फिल्म के गाने के रूप में अब इस गीत का नया जन्म होगा और यह बड़े वर्ग तक पहुंचेगा।” यह गाना फिल्म में विद्या और इमरान पर फिल्माया गया है।

फिल्म के निर्देशक सूरी ने कहा, “मेरा मानना है कि गाने फिल्म के भाग्य को आकार देते हैं। मेरी अपनी फिल्मों का अनुभव है कि फिल्म का एक गाना हमेशा दर्शकों को याद रह जाता है। ‘जरूरी था’ भी ऐसा ही गाना है और मुझे तो ऐसा लगता है जैसे यह गाना ‘हमारी अधूरी कहानी’ के लिए ही लिखा गया था।”

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending