Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आतंकवाद की चुनौती के खिलाफ एकजुट होने की जरूरतः बिट्टा

Published

on

Loading

मुंबई। 26/11 (मुंबई पर आतंकी हमला) के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्या से आल इंडिया एंटी टेरिरिज्म फ्रंट ने ‘जरा याद करो कुर्बानी’ नामक कार्यक्रम मॅरीन ड्राइव स्थित पुलिस जिमखाना में आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फ्रंट के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा व बतौर विशिष्ट अतिथि बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार व अभिनेता विवेक ओबरॉय ने शिरकत की। कार्यक्रम में लगभग पांच हजार स्कूल बच्चों ने आतंकवाद के खिलाफ समाज को जागरूक करने की शपथ ली। pti_f

इस अवसर पर अपने अभियान ‘वॉर अगेंस्ट  टेरिरिज्मल’ के बारे में विस्तारर के बताते हुए मुख्य अतिथि एम.एस.बिट्टा ने कहा कि आतंकवाद आज एक चुनौती के रूप में भारत के सामने सिर उठाए खड़ा है, यदि जल्द ही इस पर काबू न पाया गया तो आम आदमी और सुरक्षा बलों का जीना मुहाल हो जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए श्री बिट्टा ने कहा कि आज यदि हम अपने घरों में सुरक्षित बैठे हैं तो इन्हीं सुरक्षा बलों की वजह से। इस दौरान उन्हों ने 26/11 के शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बॉलावुड कलाकारों अक्षय कुमार व विवेक ओबारॉय ने इस अवसर पर बच्चों को आतंकवाद के खिलाफ प्रेरित करते हुए कहा कि आज इस बात जरूरत है कि लोगों को आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एकजुट किया जाय क्योंकि बिना आम आदमी को जोड़े आतंकवाद के इस भयानक दानव से नहीं निपटा जा सकता। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों शिरकत की।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending