Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत-पाक तनाव के बीच नवाज ने बरता संयम

Published

on

इस्लामाबाद,नई दिल्ली,पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ,निर्देश,राज्यवर्धन सिंह राठौर

Loading

इस्लामाबाद | इस्लामाबाद-नई दिल्ली के बीच तीखी बयानबाजी के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जहां संयम बरते हुए हैं, वहीं वहां की संसद भारत के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर पुरानी कहानी में फंसी दिख रही है। यह बात एक शीर्ष अंग्रेजी दैनिक ने शनिवार को कही। ‘डेली टाइम्स’ ने अपने संपादकीय ‘नवाज स्पीक्स’ में कहा है, “भारत तथा पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों की तीखी बयानबाजी के बीच एनवॉयज कॉन्फ्रेंस ऑफ सार्क और इकॉनॉमिक कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के संयत व्यवहार तथा सोच-विचार कर दिए गए बयान के कारण अंतत: हमारी तरफ शांति स्थापित हो गई है।”

“उनके बयान का मूल विषय भारत को संयमित रहने का निर्देश देना था। उन्होंने कहा कि वह भारतीय राजनीतिक नेतृत्व के गैर जिम्मेदाराना तथा अविवेकपूर्ण बयानों से निराश हैं, जिसने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लक्ष्य के माहौल को खराब किया है।” संपादकीय कहता है कि शरीफ ने कैसे यह साफ किया कि पाकिस्तान अपनी नैतिकता के आधार और शांति की अपनी इच्छा का त्याग नहीं करेगा, लेकिन भारत की तरफ से भी ऐसा ही होना चाहिए कि वह पाकिस्तान की वार्ता की इच्छा पर ध्यान दे।

अखबार के मुताबिक, “उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पाकिस्तान हर कीमत पर अपने हित का वैसा ही ध्यान रखेगा, जैसा कोई आत्मसम्मान वाले देश से उम्मीद की जा सकती है।” यह संपादकीय ऐसे समय में सामने आई है, जब दोनों देशों के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है। भारतीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आगाह करते हुए कहा था कि म्यांमार स्थित उग्रवादियों के शिविर पर कार्रवाई पाकिस्तान तथा आतंकवादी संगठनों सहित अन्य देशों के लिए भी संदेश हैं तथा भारत हमले के लिए स्थान और समय खुद चुनेगा। इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की राजधानी में पाकिस्तान पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, “पाकिस्तान हर वक्त भारत में गड़बड़ी पैदा करता है, आतंकवाद को बढ़ावा देता है और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होती रहती है।”

अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में UP के नवेंदु दूसरी बार बने सांसद

Published

on

Loading

लंदन। ब्रिटेन के आम चुनाव में कानपुर शहर के रहने वाले नवेंदु मिश्रा चुनाव जीत कर दूसरी बात सांसद बन गए हैं। उन्होंने लेबर पार्टी से ब्रिटेन के स्टाकपोर्ट सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की। नवेंदु मिश्रा का परिवार खुशी से गदगद है। नवेंदु मिश्रा कानपुर के आर्य नगर निवासी हैं। उनका परिवार आर्य नगर में रहता है। लखनऊ में उनके सगे मौसेरे भाई उद्घोगपति नीलेंद्र पांडेय ने बताया कि नवेंदु मिश्रा के चाचा प्रभात रंजन मिश्रा मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। वहीं से वह 1998-99 में वह परिवार के साथ एक कंपनी में नौकरी करने ब्रिटेन चले गए थे। नवेंदु मिश्रा ने प्रारंभिक शिक्षा कानपुर में की। उन्होंने बताया कि लेबर पार्टी से नवेंदु मिश्रा ने एस्कॉर्ट सीट से जीत हासिल की है। शिक्षा पूरी करने के बाद ही वह लेबर पार्टी से जुड़ गए थे श। श्री पांडेय ने बताया नवेंदु मिश्रा ने शुक्रवार सुबह 5:00 बजे फोन कर चुनाव जीतने की सूचना दी और पिताजी से आशीर्वाद भी लिया।

नवेंदु ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ राजनीति शुरू की

नवेंदु मिश्रा ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर के राजनीति शुरू की राजनीतिक व्यस्तता की वजह से उन्होंने दो बार अपनी शादी रद्द कर दी। परिवार के लोग बताते हैं कि कोरोना कल के दौरान लखनऊ में रिश्ते का कार्यक्रम तय हुआ था। लड़की देखनी थी, लेकिन उस समय ब्रिटेन में चुनावी सरगर्मीयां शुरू होने के कारण वह कार्यक्रम रद्द कर वापस चले गए थे।

Continue Reading

Trending