खेल-कूद
किसी एक सीरीज में सबसे अधिक रन का रिकार्ड इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के नाम
चेस्टर ले स्ट्रीट (इंग्लैंड)। किसी एक एकदिवसीय सीरीज (कम से पांच मैचों वाली) में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीमों के नाम हो गया है। पहले यह रिकार्ड भारत और पाकिस्तान के नाम था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने शनिवार को समाप्त पांच मैचों की सीरीज में कुल 3151 रन बनाए। इस सीरीज की 10 पारियों में 41.46 के औसत से रन बने। यही नहीं, इस सीरीज में 7.15 रन प्रति ओवर के दर से रन बने।
सीरीज में एक पारी में सर्वाधिक योग 408 रन रहा जबकि न्यूनतम योग 198 रन रहा। इस सीरीज में कुल सात शतक लगाए। कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर और इंग्लैंड को जोए रूट ने दो-दो शतक लगाए। इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीमों ने 2003-04 सत्र में पाकिस्तान में खेली गई पांच मैचों की सीरीज में कुल 2963 रन बनाए थे। उस सीरीज की 10 पारियों में 38.48 के औसत से रन बने थे। इस सीरीज में प्रति ओवर 6.06 रन बने थे। सर्वोच्च योग 349 और न्यूनतम योग 253 रन रहा था।
इस सीरीज में कुल चार शतक लगे। पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने दो शतक लगाए जबकि एक-एक शतक भारत के सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के नाम रहे।
खेल-कूद
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टाइसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।
टाइसन और पॉल के बीच यह फाइट 8 राउंड तक चला था। टाइसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टाइसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टाइसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।
माइक टाइसन ने अपनी पारंपरिक गाने और ड्रेस के साथ ली एंट्री
उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ.” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला