Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

प्राकृतिक गैस सौदे पर इजरायल का विरोध

Published

on

जेरूसलम,मध्य तेल,इजरायली नागरिकों,अमेरिका-इजरायल संगठन,नोबल एनर्जी कंपनी

Loading

जेरूसलम | मध्य तेल अवीव में शनिवार शाम हजारों इजरायली नागरिकों ने सरकार और अमेरिका-इजरायल संगठन के बीच प्राकृतिक गैस सौदे के खिलाफ प्रदर्शन किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत सौदे के तहत अमेरिका की नोबल एनर्जी कंपनी और इजरायली संगठन डेलेक समूह को इजरायल के तमार और लेवियाथन अपतटीय भंडार को विकसित करने का अधिकार है। सरकार इस आगामी सप्ताह सौदे को मंजूरी के लिए संसद को सौंप सकती है।

इजरायल के इस सबसे बड़े अपतटीय शहर के मध्य इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने 2009 और 2010 में खोजे गए इन प्राकृतिक गैस संसाधनों को डकैती करार दिया। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय अखबारों में प्रकाशित इस सौदे की यह कहते हुए निंदा की है कि इस सौदे से प्राकृतिक गैस पर ऊर्जा कंपनियों का नियंत्रण मजबूत हो जाएगा। भूमध्य सागर में तमार गैस क्षेत्रों की खोज के लिए उत्तरदायी एक वरिष्ठ इजरायली भूविज्ञानी योसी लांगोत्सकाई ने इस सौदे में गड़बड़ी की बात कही। उन्होंने भीड़ के समक्ष कहा, “मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि यदि बाद में यह पता चले कि इस फैसले के लिए रिश्वत दी गई थी।”

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending