Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘एमी’ ईमानदार फिल्म है : आसिफ

Published

on

लंदन, फिल्म निर्देशक आसिफ कपाड़िया,दिवंगत गायिका एमी वाइनहाउस,भारतीय सिनेमाघरों

Loading

लंदन | फिल्म निर्देशक आसिफ कपाड़िया का कहना है कि दिवंगत गायिका एमी वाइनहाउस के जीवन पर आधारित उनकी डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘एमी’ एक ईमानदार फिल्म है। वेबसाइट ‘बीबीसी डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, कपाड़िया ने कहा, “मैंने बहुत लंबा समय शोध में बिताया और ढाई साल फिल्म के निर्माण में लगा दिए।”

उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने फिल्म देखी और जो एमी को जानते थे, उन्होंने बस यही कहा कि फिल्म में ईमानदारी से एमी के जीवन को दर्शाया गया है।” कपाड़िया ने कहा, “फिल्म के कुछ दृश्य कुछ लोगों के लिए मुश्किल भी होंगे। हम किसी एक व्यक्ति को दोष नहीं देना चाहते। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके फैसले एमी के जीवन के लिए नुकसानदेह रहे।” फिल्म ‘एमी’ 10 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। पीवीआर पिक्च र्स फिल्म के वितरक होंगे।

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending