Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पाकिस्तान में विषाक्त भोजन से 180 से अधिक बच्चे बीमार

Published

on

Loading

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के एक अनाथालय में विषाक्त भोजन खाने की वजह से 180 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए। समाचार पत्र ‘डेली टाइम्स’ की सोमवार की रपट के अनुसार, बच्चों ने रविवार को नाश्ता करने के बाद पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) ले जाया गया। कुछ बच्चे बेहोश हो गए थे, जबकि कुछ ने उल्टी करनी शुरू कर दी थी।

अस्पताल की चिकित्सक आयशा इसानी ने बताया, “बच्चों को शायद घटिया गुणवत्ता के भोजन दिए गए, जिसके कारण वे बीमार हो गए।”

पीआईएमएस प्रवक्ता वसीम ख्वाजा ने कहा, “बच्चे पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे।”

पाकिस्तान स्वीट होम्स के संरक्षक जमरूद खान ने कहा कि अनाथ बच्चे कुपोषण का शिकार नहीं है, क्योंकि प्रबंधन की कोशिश होती है कि बच्चों को खाने के लिए अच्छे व गुणवत्तापूर्ण दिए जाएं। )

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending