खेल-कूद
अफ्रीकी सम्मेलन की मेजबानी करेगा इंदिरा गांधी स्टेडियम
नई दिल्ली| नई दिल्ली अक्टूबर में 54 अफ्रीकी देशों के राष्ट्राध्यक्षों, सरकारों तथा उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं, वहीं 1982 में एशियाई खेलों के लिए तैयार किए गए इंडोर स्टेडियम इसकी मेजबानी में बड़ी भूमिका निभाएगा।
तैयारियों से जुड़े शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोजन स्थल से बेहद खुश हैं, जिन्होंने खुद अपने ‘डिजिटल इंडिया वीक’ की शुरुआत यहां से की थी, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया।
तीसरे इंडिया-अफ्रीका फोरम मंच 1983 के गुट निरपेक्ष सम्मेलन तथा उसी साल कॉमनवेल्थ हेड्स आफ गवर्मेट समिट के आयोजन के बाद यहां सबसे बड़ा जमावड़ा लगेगा और अधिकारी यह मानते हैं कि इस स्थान का चुनाव इसलिए किया गया क्योंकि यह इस कार्यक्रम के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।
आयोजन से जुड़े एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया “स्टेडियम 100 एकड़ में फैला है। यह वातानुकूलित है और 18,000 किलोमीटर का जमीनी इलाका है तथा 15,000 या इससे अधिक लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं।”
अधिकारी ने बताया, “स्टेडिमय में एक बड़ा मंच बनाए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया है, जहां हमारे प्रधानमंत्री तथा अन्य अफ्रीकी देशों के नेता अर्ध-वृत्ताकार क्षेत्र में एकसाथ सहज रूप से बैठ पाएंगे।”
मंच के नीचे प्रत्येक अफ्रीकी राष्ट्राध्यक्षों के लिए अलग-अलग डेस्क होगा और उनके पीछे की कुर्सियों पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्य होंगे। इसके पीछे, उच्च दर्जा प्राप्त मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया, “विदेश मंत्रालय को प्रत्येक देश के सात-आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का इंतजार है।”
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर रखे गए भारत के सबसे बड़े इंडोर स्टेडियम का निर्माण भारत सरकार ने 1982 में एशियाई खेल के दौरान किया था। 2010 राष्ट्र मंडल खेल के दौरान इसका नवीनीकरण किया गया था।
जानकार सूत्रों के अनुसार, यहां के सामानों की देखभाल संचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ‘डिजिटल इंडिया वीक’ की शुरुआत से 15 दिन पहले इस पर काम शुरू कर दिया था, जिस कार्यक्रम का आयोजन बिना किसी बड़ी कठिनाई के संपन्न हो गया।
संचार तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “हम एक विश्वस्तरीय कार्यक्रम चाहते थे। बेशक यह बड़ी जिम्मेदारी थी।”
सूत्र बताते हैं कि ‘डिजिटल इंडिया वीक’ साजो-सामान तथा सुरक्षा के लिहाज से अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन से पहले की तैयारी भी था।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म8 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद10 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल15 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद16 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद13 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल16 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी