साइंस
डॉक्टरों के सफेद कोट से फैलता है संक्रमण!
बेंगलुरू। भारतीय चिकित्सकों और मेडिकल के विद्यार्थियों के सफेद कोट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिए जाने से अस्पतालों में संक्रमण घट सकता है। यह खुलासा एक शोध में हुआ है। बेंगलुरू के येनेपोया मेडिकल कॉलेज के एडमंड फर्नाडीज ने कहा, “लंबी बांह के कोट से संक्रमण फैलता है और मरीजों के लिए नुकसानदेह होता है।”
उन्होंने कहा, “हर अस्पताल में एक समिति होनी चाहिए, जो वहां संक्रमण पर नजर रखे और आवश्यक उपचार करे।” फर्नाडीज ने बताया कि यह शोध जर्नल द बीएमजे में प्रकाशित हुआ है। उन्होंने कहा, “आसान उपाय यह होगा कि भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय अस्पतालों में चिकित्सकों और विद्यार्थियों के सफेद कोट पहनने पर प्रतिबंध लगा दे, जो संक्रमण के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है।”
फर्नाडीज ने कहा, “यद्यपि चिकित्सकों के लंबी बांह के सफेद कोट पहने की परंपरा 19वीं सदी से चली आ रही है, लेकिन अब हमें पता चला है कि लंबी बांह के सफेद कोट से अस्पताल में और मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है।” उन्होंने कहा कि भारत में अस्पतालों में जगह कम होती है और कपड़े वगैरह बदलने के लिए स्थान दुर्लभ होता है, इसलिए विद्यार्थी और चिकित्सक बाहर से ही कोट पहनकर अस्पताल में आते हैं। कई बार उनके कोट कुर्सी, टेबल, अस्पताल के कॉरिडोर में रखे रहते हैं।
उन्होंने कहा कि कई बार यह भी देखा जाता है कि कनिष्ठ या प्रशिक्षु चिकित्सक, मॉल या सिनेमाघरों में भी सफेद कोट पहन कर जाते हैं और यही कोट पहनकर अस्पताल आ जाते हैं। फर्नाडीज ने बताया कि 2007 में ब्रिटेन ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए चिकित्सकों के पूरी बांह के सफेद कोट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था। फर्नाडीज ने कहा, “सफेद कोट पहनना एक प्रतीक मात्र ही है और यह पेशेवराना रवैये का परिचय नहीं है।”
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला