Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हिमाचल : नदी में बस गिरने से 6 मरे, 29 लापता

Published

on

Loading

कुल्लू (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पंजाब की एक निजी पर्यटक बस सड़क से फिसलकर तेज बहाव वाली पार्वती नदी में जा गिरी। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। बस में सवार 29 यात्री अभी भी लापता हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस का अभी तक पता नहीं लग पाया है जिसके कारण उनके बचने की संभावनाएं न के बराबर हैं।

अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना की शिकार हुई बस में 51 यात्री सवार थे, इसीलिए मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बस में सवार सभी यात्री पंजाब के बरनाला के रहने वाले थे और प्रसिद्ध सिख धर्मस्थल मणिकरन जा रहे थे। पुलिस उपायुक्त राकेश कंवर ने कहा कि बस भुंटर से आठ किलोमीटर दूर भुंटर-मणिकरन मार्ग पर सरसारी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुई।

उन्होंने कहा कि छह शव बाहर निकाल लिए गए हैं और राहत कार्य जोरों पर है। राकेश कंवर ने बताया, “बस का अभी तक कोई पता नहीं चला है। ज्यादातर शव अभी बस में ही फंसे हैं या फिर नदी की तेज धारा में बह गए।” उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। घायलों को राज्य की राजधानी शिमला से 200 किलोमीटर दूर कुल्लू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकार ने शवों का पता लगाने के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन समिति (बीबीएमबी) के गोताखोरों को बुलाया है।

राज्य के राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तलाश अभियान तेज करने का आदेश दिया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने घायलों को सभी संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending