मुख्य समाचार
पीएम का बिहार दौराः संदेह के चलते तीन हिरासत में
पटना। पीएम नरेंद्र मोदी की बिहार के मुजफ्फरपुर में होने वाली रैली में आईबी ने आत्मघाती हमले की आशंका जताई है। बिहार पुलिस को आईबी ने सूचना दी है कि नेपाल, बांग्लादेश के रास्ते पांच आतंकियों के घुसपैठ का इनपुट उसे मिला है। इस सूचना के चलते और अधिक सतर्क बिहार पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि आगामी बिहार चुनाव के सिलसिले में पीएम मोदी आज एक-दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। वह मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। पीएम अपने कारवां के साथ पहले पटना हवाई अड्डे पर उतरेंगे।
कार्यक्रम के मुताबिक हालांकि वह हवाई मार्ग से ही मुजफ्फरपुर जाएंगे, लेकिन मौसम खराब होने की स्थिति में राज्य सरकार ने पटना और मुजफ्फरपुर के बीच के रास्ते पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हाथ में है। पटना और मुजफ्फरपुर में इस रैली के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
उधर, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की चुनावी रैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम की बिहार की राजनीति में कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे में पीएम का बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार की राजनीति में इस तरह रैली के माध्यम से शिरकत करना गैरजरूरी है।
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के समय मोदी की गांधी मैदान में हो रही पटना रैली में बम विस्फोट हुआ था। सिलसिलेवार हुए इन विस्फोटों में छह व्यक्तियों की मौत हो गई थी। सौ से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे। जांच एजेंसी एनआईए ने विस्फोटों के पीछे इंडियन मुजाहिदीन और सिमी का हाथ बताया था।
बिहार चुनाव इसी साल अक्टूबर के महीने में होने हैं। हालांकि चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन सभी राजनौतिक दल अपना चुनाव प्रचार शुरू कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह पीएम मोदी की बिहार में पहली रैली है। इससे पहले, पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी की सफलता के पीछे भी ‘मोदी लहर’ को ही कारण माना जा रहा था।
इस बार भी, बीजेपी का चुनाव अभियान पीएम मोदी पर ही निर्भर है। बीजेपी के नेता मान रहे हैं कि पीएम की लोकप्रियता पार्टी को विधानसभा चुनाव में भी सफलता दिलाएगी। उधर, जेडी-यू और आरजेडी के हाथ मिला लेने के बाद से राज्य में राजनौतिक समीकरण तेजी से बदल गए हैं। लालू और नीतीश की जोड़ी राज्य के पिछड़ा वर्ग का समर्थन हासिल करने का दावा कर रही है। उधर, बीजेपी को भरोसा है कि पीएम मोदी के करिश्मे के सहारे वह सभी चुनौतियों को पार कर लेगी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील