Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

गोवा : समुद्रतटों की निगरानी के लिए तैनात किए जाएंगे टूरिस्ट वार्डन

Published

on

Loading

पणजी। गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने बुधवार को कहा कि राज्य में बाल यौन शोषण पर अंकुश लगाने के लिए टूरिस्ट वार्डन और पुलिस को समुद्र तटों पर तैनात किया जाएगा, जो यहां अपने बच्चों के साथ घूमने आए विदेशी पर्यटकों पर नजर रखेंगे। पारुलेकर ने राज्य विधानसभा में कहा कि 10 टूरिस्ट वार्डन को दवा के व्यापार पर भी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। इन वार्डनों में से कई पूर्व सैनिक हैं।

उन्होंने बताया कि वार्डनों की प्रमुख जिम्मेदारी समुद्र तट पर बच्चों के साथ घूम रहे विदेशियों पर नजर रखना होगा, ताकि बाल यौन शोषण जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। गोवा में हर साल लगभग 30 लाख पर्यटक आते हैं। वर्ष 1980 और 1990 के दौर में गोवा बाल यौन शोषण को लेकर कुख्यात रहा था। इसी दौर में गोवा में एक बड़े बाल यौन शोषण गिरोह का पर्दाफाश भी हुआ था, जिसमें यूरोपीय देशों के नागरिक शामिल थे। वार्डनों को ड्रग, बाल यौन शोषण, आतंकवाद और अन्य आपराधिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर पुलिस की मदद करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

उपचुनाव जीतने के बाद काल भैरव व बाबा विश्वनाथ का आशीष लेने पहुंचे सीएम

Published

on

Loading

वाराणसी| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद सोमवार को काशी कोतवाल काल भैरव व बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे। दस दिन के भीतर सीएम योगी ने दूसरी बार बाबा के चरणों में श्रद्धा निवेदित की। मुख्यमंत्री इसके पहले 15 नवंबर को देव दीपावली पर वाराणसी आए थे। इस दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन कर आरती उतारी। उन्होंने यहां विधि विधान से पूजा की।

इसके बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। बाबा के गर्भगृह में जाकर षोडशोपचार पूजन कर उन्होंने लोक कल्य़ाण की कामना की। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं ने ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष से उनका स्वागत किया तो मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकारा।

बाबा विश्वनाथ के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ द्वार से जल मार्ग के जरिये डोमरी में चल रहे सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा में शामिल हुए।

Continue Reading

Trending