Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

श्रद्धालुओं ने की श्रीकृपालु जी महाराज के श्रीचरणों की वन्दना

Published

on

जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज, भक्ति धाम-मनगढ़ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव, ‘भक्ति भवन‘ नामक साधना भवन, पाँच दिवसीय साधना शिविर का आयोजन, जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा रचित ‘राधा गोविन्द गीत‘ ग्रंथ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त वाजपेयी

Loading

गुरू पूर्णिमा महोत्‍सव में पधारे भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष हुए भावविभोर

भक्ति धाम-मनगढ़ (कुण्‍डा, प्रतापगढ़, उप्र)। आज 31 जुलाई 2015 को जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज की अवतार स्थली भक्ति धाम-मनगढ़ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव अत्यन्त भावपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। देश-विदेश से हज़ारों की संख्या में पधारे श्रद्धालु अपने परम प्रिय गुरुदेव के श्रीचरणों की वन्दना करने के लिये गुरु धाम में एकत्र हुये। भक्तिधाम मनगढ़ में स्थित ‘भक्ति भवन‘ नामक साधना भवन साधकों से भरा हुआ था। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पाँच दिवसीय साधना शिविर का भी आयोजन किया गया। जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा रचित ‘राधा गोविन्द गीत‘ ग्रंथ के दोहों को एम.पी.3 के रूप में संकलित किया गया है, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इस नवीन संकलन का विमोचन जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी जी द्वारा सम्पन्न हुआ।

SONY DSC

SONY DSC

इस अवसर पधारे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने कहा कि श्री कृपालु जी महाराज द्वारा शुरू की गईं व उनकी पुत्रियों द्वारा अनवरत रूप से संचालित किए जा रहे विभिन्‍न समाजसेवा के कार्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत तो रहेंगे ही, सा‍थ ही श्रीमहाराज जी की आध्‍यात्मिकता के साथ-साथ समाजसेवा की अवधारणा पूरे विश्‍व के लिए अनुकरणीय रहेगी।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव में सम्मिलित होने भक्ति धाम-मनगढ़ में पधारे श्री वाजपेयी ने कहा कि जिस तरह से श्रीकृपालु जी महाराज ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर पूरे क्षेत्र की बालिकाओं के लिए निःशुल्‍क शिक्षा का प्रबंध व निःशुल्‍क चिकित्‍सालय का संचालन किया उसका कोई दूसरा उदाहरण देखने को नहीं मिलता।

इस अवसर पर सीए राम पुरी ने कहा कि श्रीमहाराज जी द्वारा शुरू किए गए सेवा, भक्ति व समाजसेवा के सभी कार्य अनवरत रूप से चलाए जाते रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि श्री महाराज जी की प्रेरणा व उनकी पुत्रियों सुश्री विशाखा त्रिपाठी, सुश्री कृष्‍णा त्रिपाठी व सुश्री श्‍यामा त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन के फलस्‍वरूप कृपालु बालिका विद्यालय, माध्‍यमिक विद्यालय, महाविद्यालय, कृपालु चिकित्‍सालय व अन्‍य सेवा कार्य सुचारू से चल रहे हैं।

बसपा सांसद बृजेश पाठक ने कहा कि जिस तरह से जगद्गुरू कृपालु परिषत् ने समाजसेवा, आध्‍यात्मिकता के साथ-साथ विभिन्‍न समय पर पर आई प्राकृतिक आपदाओं में पीडि़त जनता के आंसू पोछे हैं, उससे परिषत् के संचालकों की संवेदनशीलता का परिचय मिलता है।

इस दौरान गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु भक्ति पर आधारित लीला भी प्रस्तुत की गयी। सभी श्रद्धालुओं ने सद्गुरु देव द्वारा की गयी अकारण कृपाओं के लिये उनके श्रीचरणों में आभार प्रकट किया और उनकी महिमा का गुणगान किया। जय हो मेरे सद्गुरु सरकार, तेरी महिमा अपरम्पार!

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending