Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

मंगल के पास भी ट्रैफिक जाम!

Published

on

Loading

लॉस एंजिलिस। भारत के मंगल अभियान सहित पिछले साल दो और ‘मार्स ऑर्बिटर मिशन’ को अंतरिक्ष में भेजे जाने से इस ‘लाल ग्रह’ के चारों ओर यातायात बढ़ गया है। इसलिए नासा ने वहां अंतरिक्ष यानों की टक्कर नहीं होने देने के लिए एक यातायात निगरानी प्रक्रिया का सहारा लिया है।

नासा ने कहा कि पिछले साल से दो नये अंतरिक्ष यान मंगल की परिक्रमा कर रहे हैं जिससे ऐसे सक्रिय अंतरिक्षयानों की संख्या पांच हो गई है। अंतरिक्ष यानों को टक्कर से बचाने के लिए नासा ने यातायात अवलोकन प्रक्रिया का सहारा लिया है। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि मार्स ऑर्बिटर एक दूसरे के बहुत करीब नहीं आएं।
नासा का ‘मार्स एटमोसफेयर ऐंड वोलाटाइल इवोल्यूशन’ (मावेन) और भारत का ‘मार्स ऑर्बिटर मिशन’ यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के 2003 के ‘मार्स एक्सप्रेस’ तथा नासा के दो मंगल यान, ‘2001 के मास ओडिसी और 2006 के ‘मार्स रिकानिसएंस ऑर्बिटर’ (एमआरओ) के साथ मंगल की परिक्रमा में शामिल है।

केलिफोर्निया स्थित नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी में मंगल कार्यक्रम के मुख्य अभियंता ने बताया कि हम अब पहले की तुलना में काफी करीब से सभी आर्बिटर पर नजर रख रहे हैं। हालांकि किसी तरह के मार्ग परिवर्तन की बहुत कम संभावना है लेकिन यह कुछ ऐसी चीज है जिससे हमें निपटना होगा। उल्लेखनीय है कि मंगल पर यातायात प्रबंधन पथ्वी की कक्षा की तुलना में बहुत कम जटिल है, जहां 1,000 से अधिक सक्रिय आर्बिटर तथा अतिरिक्त निष्क्रिय ठोस वस्तुएं जोखिम बढ़ा रही हैं।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending