अन्तर्राष्ट्रीय
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कोरियाई लोगों का दिल जीता
सियोल। दिल से मांगी गई माफी ने दक्षिण कोरिया के लोगों को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री युकीओ हातोयामा का प्रशंसक बना दिया है। उनकी तारीफ में दक्षिण कोरिया में कसीदे पढ़े जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि जापान के मौजूदा प्रधानमंत्री शिंजो अबे को हातोयामा से सबक सीखना चाहिए।
वजह साफ है। होतायामा ने वह काम किया जिसकी उम्मीद कोरियाई नागरिक हमेशा से करते रहे हैं। होतायामा ने 1910 से 1945 के बीच कोरिया प्रायद्वीप पर जापान के कब्जे के दौरान और खासकर द्वितीय विश्वयुद्ध के समय कोरियाई नागरिकों पर किए गए जुल्म के लिए माफी मांगी है।
होतायामा यहां बुधवार को एक शांति सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे। यह सम्मेलन जापानी आधिपत्य के खिलाफ कोरियाई जनता के स्वतंत्रता संग्राम की 70वीं वर्षगांठ के सिलसिले में आयोजित किया गया था।
होतायामा सियोल के सियोदाईमन जेल गए जिसे कोरियाई लोगों पर जापान के जुल्म का प्रतीक माना जाता है। इस जेल में कोरियाई स्वतंत्रता सेनानियों पर भयानक अत्याचार किए जाते थे।
अब इसे एक स्मारक का रूप दे दिया गया है। होतायामा इस स्मारक के सामने घुटनों के बल पर बैठ गए और माफी मांगने के अंदाज में 11 बार अपना सिर इसके सामने झुकाया और प्रार्थना की।
पूर्व जापानी प्रधानमंत्री होतायामा ने कहा कि वह उन तमाम कोरियाई नागरिकों को नमन करते हैं जिन्हें यहां कैद कर जापान ने यातनाएं दी थीं। उन्होंने रु ग्वान सुन नाम की छात्रा का नाम लिया जिसने एक विद्रोह का नेतृत्व किया था और जिसकी मौत इसी जेल में हुई थी। होतायामा ने कहा कि अतीत की इन बातों के लिए वह दिल से माफी मांगते हैं। वह यहां बेहद भारी मन के साथ खड़े हैं।
दक्षिण कोरिया के लोगों ने होतायामा की दिल खोलकर तारीफ की है। उनका कहना है कि ऐसी बातें एशिया में शांति का नया रास्ता खोल सकती हैं। उनका कहना है कि युद्धकाल पर जापान के मौजूदा प्रधानमंत्री जो बयान जारी करने वाले हैं, उसमें ऐसी ही भाषा, इसी अंदाज में माफी मांगने का जिक्र होना चाहिए।
अबे की तरफ से मिले संकेतों से नहीं लगता कि वह चीन-कोरिया पर जापानी आधिपत्य के लिए शायद ही माफी मांगने जैसा कुछ करें।
होतायामा का कहना है कि अबे को अपने बयान में अतीत में चीन-कोरिया में हुए जापान के जुल्म के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माफी और अफसोस को पूरी सच्ची भावना से बयान का हिस्सा बनाना चाहिए।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल10 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार