Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

डीआरडीओ ने विकसित की सफेद दाग की कारगर औषधि

Published

on

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय, क्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, रक्षा जैव उर्जा अनुसंधान संस्थान, ल्युकोडर्मा (सफेद दाग), डीआरडीओ के वैज्ञानिकों, बीमारी की कारगर औषधि विकसित, एमिल हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर

Loading

लखनऊ। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत कार्यरत रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की इकाई – रक्षा जैव उर्जा अनुसंधान संस्थान (डीआईबीईआर) ने सामाजिक रूप से लज्जाजनक मानी जाने वाली बीमारी ल्युकोडर्मा (सफेद दाग) से लड़ने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। डीआरडीओ ने दुलर्भ किस्म की जड़ी-बूटियों के अद्भुत चिकित्सा गुणों के आधार पर इस बीमारी का इलाज ढूंढ निकाला है। डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने कई वर्षों की मेहनत के बाद इस बीमारी की कारगर औषधि विकसित की है। इन वैज्ञानिकों ने आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों की मदद से इस औषधि की प्रभावशीलता एवं सुरक्षा को भी साबित किया है।

सफेद दाग के व्यापक उपचार के लिये पोषण की कमी, प्रतिरक्षा स्थिति, शरीर की अंतःस्रावी कार्य प्रणाली, आहार संबंधी दिशा निर्देशों, जीवन शैली संबंधी कारकों और कुछ हिदायतों का पालन किया जाना चाहिये, ताकि मरीज को उपचार का अधिक से अधिक लाभ मिले और मरीज तेजी से स्वास्थ्य लाभ उठायें। डीआरडीओ के अनुसंधान के लाभ को इंदौर के सफेद दाग से पीडि़त मरीजों तक पहुंचाने की योजना बनायी जा रही है।

एमिल हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों की एक टीम ने आज घोषणा की कि इस औषधि के लाभों से सफेद दाग के मरीजों को लाभान्वित करने के उद्देश्यो से लखनऊ में 23 अगस्त को एक मेडिकल कैम्प लगाया जायेगा। यह कैम्प लखनऊ के चार बाग में होटल विश्वयनाथ में आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा डाक्टरों की टीम देश के विभिन्न भागों में भी कैम्प आयोजित करेगी। कानपुर में 22 अगस्त को और बरेली में 30 अगस्त को भी चिकित्सा कैम्प आयोजित किया जायेगा ताकि पीडि़त मरीजों को यह उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

एमिल हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर के पास 20 हजार से अधिक पंजीकृत मरीज हैं। ये मरीज देश के विभिन्न भागों से हैं तथा अनेक मरीज विदेशों से भी हैं। एमिल हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर की वर्ष 2012 में स्थापना होने के बाद से करीब 14 हजार मरीजों का पूरा ईलाज हो चुका है और वे इलाज से पूर्णत संतुष्ट  हैं जबकि शेष मरीज इलाज के विभिन्न चरण में हैं। एमिल हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सा निदेशक ने कहा कि चिकित्सकों की टीम ने सफेद दाग के उपचार को अत्यंत प्रभावकारी पाया है और यह टीम सफेद दाग पर विजय पाने तथा मरीजों के चेहरे पर खुशी तथा संतोष लाने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending