मुख्य समाचार
एचडीएफसी बैंक ने उप्र में शुरू किया ‘धंचायत’
स्वच्छ बैंकिंग सीएसआर अभियान का हिस्सा, जो ग्रामीण आबादी को असंगठित क्षेत्र से उधार लेने के नुकसानों के बारे में शिक्षित करेगा
राज्य के सात सौ गांवों में पहुंचेगी धंचायत वैने
लखनऊ। प्राइवेट क्षेत्र के अग्रणी बैंक एचडीएफसी ने आज से उप्र में धंचायत का शुभारंभ किया। धंचायत बैंक की ओर से तैयार की गई एक शैक्षणिक फिल्म है, जो खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में असंगठित स्रोत्रों से धन उधार लिए जाने के खतरों के बारे में आगाह करती है। इस फिल्म को ग्रामीण भारत के लिए बैंक की सीएसआर गतिविधि स्वच्छ बैंकिंग के तहत प्रस्तुत किया गया है।
इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में बैंक के रीजनल हेड संजीव कुमार ने बताया कि धंचायत का यह पहला चरण है जिसमें हम प्रदेश के 34 जिलों के सात सौ गांवों तक पंहुचने का प्रयास करेंगे। हमारी मोबाइल धंचायत वैन ग्रामीण क्षेत्रों में इस फिल्म के माध्यम से लोगों को असंगठित क्षेत्र से उधार लेने वाले धन से होने वाले खतरों के बारे में आगाह करेंगे। यह चरण दो नवंबर तक चलेगा। बैंक के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पूरे उप्र में हमारी 356 शाखाएं हैं जिसमें लगभग 60 प्रतिशत सेमी अर्बन या ग्रागीण क्षेत्रों में हैं।
धंचायत वैन को एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग प्रमुख गुलजार सिंह, उप्र सरकार के प्रमुख सचिव वित्त राहुल भटनागर व बैंक के रीजनल हेड संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के बाद उप्र देश का पांचवां ऐसा राज्य है जहां एचडीएफसी बैंक ने अपनी इस पहल को आरंभ किया है। पूरे देश के पांच हजार गांवों को बैंकिंग आवश्यताओं के प्रति जागरूक करने के लक्ष्य को लेकर एचडीएफसी बैंक ने अपनी इस पहल का शुभारंभ मुंबई से किया था जहां ऐसी पहली वैन को बैंक के एमडी आदित्य पुरी व डिप्टी एमडी परेश सुक्ताकंर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
बैंक उप्र में रायबरेली, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अमरोहा, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, उन्नाव, गोंडा, जौनपुर, ज्योतिबाफुले नगर, गौतमबुद्ध नगर, अमेठी, कानपुर, संत रविदास नगर, इलाहाबाद, इटावा, मेरठ, कन्नौज, बस्ती, सोनभद्र, फैजाबाद, संतकबीरनगर, चंदौली, गोरखपुर, आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, कौशांबी, बलिया, सहारनपुर, चित्रकूट, देवरिया, सिद्धार्थनगर, आगरा, शाहजहांपुर, कुशीनगर, बरेली और महाराजगंज जिलों में सात सौ गांवों को इसमें शामिल करेगा। इन धंचायत वैनों में बायोमीट्रिक सुविधा के साथ माइक्रो-एटीएम भी होंगे, जो आधार का इस्तेमाल करते हुए तत्काल ई-केवाईसी और री-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल7 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार