Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

एचडीएफसी बैंक ने उप्र में शुरू किया ‘धंचायत’

Published

on

एचडीएफसी बैंक, ‘धंचायत’, धंचायत वैने, स्वएच्छ बैंकिंग सीएसआर अभियान का हिस्सा , 34 जिलों के सात सौ गांवों

Loading

स्‍वच्‍छ बैंकिंग सीएसआर अभियान का हिस्‍सा, जो ग्रामीण आबादी को असंगठित क्षेत्र से उधार लेने के नुकसानों के बारे में शिक्षित करेगा

राज्‍य के सात सौ गांवों में पहुंचेगी धंचायत वैने

लखनऊ। प्राइवेट क्षेत्र के अग्रणी बैंक एचडीएफसी ने आज से उप्र में धंचायत का शुभारंभ किया। धंचायत बैंक की ओर से तैयार की गई एक शैक्षणिक फिल्‍म है, जो खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में असंगठित स्रोत्रों से धन उधार लिए जाने के खतरों के बारे में आगाह करती है। इस फिल्‍म को ग्रामीण भारत के लिए बैंक की सीएसआर गतिविधि स्‍वच्‍छ बैंकिंग के तहत प्रस्‍तुत किया गया है।

इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में बैंक के रीजनल हेड संजीव कुमार ने बताया कि धंचायत का यह पहला चरण है जिसमें हम प्रदेश के 34 जिलों के सात सौ गांवों तक पंहुचने का प्रयास करेंगे। हमारी मोबाइल धंचायत वैन ग्रामीण क्षेत्रों में इस फिल्‍म के माध्‍यम से लोगों को असंगठित क्षेत्र से उधार लेने वाले धन से होने वाले खतरों के बारे में आगाह करेंगे। यह चरण दो नवंबर तक चलेगा। बैंक के बारे में बताते हुए उन्‍होंने कहा कि पूरे उप्र में हमारी 356 शाखाएं हैं जिसमें लगभग 60 प्रतिशत सेमी अर्बन या ग्रागीण क्षेत्रों में हैं।

धंचायत वैन को एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग प्रमुख गुलजार सिंह, उप्र सरकार के प्रमुख सचिव वित्‍त राहुल भटनागर व बैंक के रीजनल हेड संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पंजाब, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के बाद उप्र देश का पांचवां ऐसा राज्‍य है जहां एचडीएफसी बैंक ने अपनी इस पहल को आरंभ किया है। पूरे देश के पांच हजार गांवों को बैंकिंग आवश्‍यताओं के प्रति जागरूक करने के लक्ष्‍य को लेकर एचडीएफसी बैंक ने अपनी इस पहल का शुभारंभ मुंबई से किया था जहां ऐसी पहली वैन को बैंक के एमडी आदित्‍य पुरी व डिप्‍टी एमडी परेश सुक्‍ताकंर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

बैंक उप्र में रायबरेली, सीतापुर, श्रावस्‍ती, सुल्‍तानपुर, अमरोहा, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, उन्‍नाव, गोंडा, जौनपुर, ज्‍योतिबाफुले नगर, गौतमबुद्ध नगर, अमेठी, कानपुर, संत रविदास नगर, इलाहाबाद, इटावा, मेरठ, कन्‍नौज, बस्‍ती, सोनभद्र, फैजाबाद, संतकबीरनगर, चंदौली, गोरखपुर, आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, कौशांबी, बलिया, सहारनपुर, चित्रकूट, देवरिया, सिद्धार्थनगर, आगरा, शाहजहांपुर, कुशीनगर, बरेली और महाराजगंज जिलों में सात सौ गांवों को इसमें शामिल करेगा। इन धंचायत वैनों में बायोमीट्रिक सुविधा के साथ माइक्रो-एटीएम भी होंगे, जो आधार का इस्‍तेमाल करते हुए तत्‍काल ई-केवाईसी और री-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending