Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लोकायुक्त ने हाईकोर्ट में बताया जांच पूरी, अमिताभ ने कहा विधिविरुद्ध

Published

on

Loading

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा लोकायुक्त एनके महरोत्रा पर उ०प्र० लोकायुक्त एक्ट 1975 और उ०प्र० लोकायुक्त शिकायत नियमावली 1977 की घोर अवहेलना करते हुए उनके खिलाफ विधि विरुद्ध तरीके से जाँच किये जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर लोकायुक्त ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने 24 अगस्त को ही अपनी जाँच पूरी कर शासन को भेज दी है।

इस पर जस्टिस शबीहुल हसनैन और जस्टिस डी के उपाध्याय की बेंच ने कहा कि चूँकि अब इस मामले में जाँच पूरी हो गयी है अतः याचिका का औचित्य समाप्त हो गया है और यदि अमिताभ ठाकुर को कोई ऐतराज़ हो तो वे इस जाँच रिपोर्ट को चुनौती दे सकते हैं। ठाकुर ने याचिका में कहा था कि महरोत्रा ने एक्ट की धारा 9(2), 9(3), 9(5) तथा 8(1) तथा शिकायत नियमावली के नियम 5 के विधिक प्रावधानों के विपरीत यह शिकायत धारा 10(1)(क) में अन्वेषण हेतु ग्रहण कर लिया है।

उन्होंने महरोत्रा पर उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर द्वारा उनके समक्ष गायत्री प्रजापति और आज़म खान मामलों में दायर शिकायत और सरकारी हेलीकाप्टर की निजी यात्रा में दुरुपयोग की शिकायत से उत्पन्न व्यक्तिगत नाराजगी के चलते सिविल मामलों में हस्तक्षेप का आरोप भी लगाया था। ठाकुर ने कहा है कि महरोत्रा द्वारा इस याचिका के दायर होते ही इतनी जल्दीबाज़ी में जाँच खत्म करना इनके दुष्कृत्य को स्थापित करता है और वे न सिर्फ इस जाँच रिपोर्ट को चुनौती देंगे बल्कि इसके लिए महरोत्रा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी करेंगे।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending