Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन, अमेरिका महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दें : चीनी राजदूत

Published

on

Loading

वाशिंगटन। चीन और अमेरिका आमतौर पर उठने वाले जटिल मुद्दों के बावजूद प्रत्येक बड़े वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं। अमेरिकी में चीन के राजदूत कूई तिआनकेई ने बुधवार को एक अमेरिकी पत्रिका में प्रकाशित एक लेख में यह बात कही। ‘चाइना एंड अमेरिका : स्टे फोक्स्ड ऑन व्हाट रियली मैटर्स’ शीर्षक के तहत लिखे गए इस लेख में कहा गया, “यह सहयोग सिर्फ सद्भावना पर आधारित नहीं है, बल्कि दोनों देशों के मूलभूत हितों और विश्व के प्रति उनके साझा उत्तरदायित्वों पर भी आधारित है।”

कूई ने इस साल जुलाई में सूचना प्रौद्योगिकी समझौते (आईटीए) के विस्तार का उल्लेख करते हुए कहा कि यह लगभग दो दशकों में विश्व व्यापार संगठन में पहला शुल्क रियायत समझौता है। इस सौदे की वजह से प्रतिवर्ष बिना शुल्क के लगभग 1300 अरब डॉलर मूल्य का आईटी व्यापार होगा, जिससे दुनियाभर के कई कारोबारों, कामगारों और उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचेगा।

राजदूत ने कहा कि यह समझौता गत वर्ष नवंबर में चीन और अमेरिका के बीच हुए समझौते के बिना संभव नहीं हो पाता।

राजदूत ने कहा कि चीन और अमेरिका के लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि व्यापार नियम कौन बनाता है, बल्कि दोनों देशों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि किस तरह से इन व्यापार नियमों का खाका तैयार किया जाए, जिससे अन्य देशों के साथ संयुक्त रूप से खुले, पारदर्शी और नियम आधारित आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिल सके ताकि सभी को लाभ पहुंच सके।

चीनी राजदूत के मुताबिक, चीन और अमेरिका दोनों के लिए जलवायु परिवर्तन का मिलकर सामना करना प्राथमिकता है। दोनों देशों ने कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने के िलए कड़े कदम उठाए हैं और ये 2015 में पेरिस में होने वाले जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में व्यापक और संतुलित नतीजों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दोनों देशों का विश्वास है कि कार्बन उत्सर्जन में कटौती से आर्थिक विकास में बाधा नहीं पहुंचेगी बल्कि अधिक रोजगारों और अवसरों को सृजन होगा और दोनों देशों के बीच अधिक व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

अन्तर्राष्ट्रीय

27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा

Published

on

Loading

अमेरिका। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनके आगामी प्रशासन में व्हाइट हाउस प्रेस सचिव की भूमिका 27 साल की कैरोलिन लेविट निभाएंगी। डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को “स्मार्ट, सख्त और अत्यधिक कुशल संचारक” बताया और भरोसा जताया कि वह इस अहम जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगी.

हाल ही में हुए चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाले ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। लेविट, ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में नेशनल प्रेस सेक्रेटरी थीं और इससे पहले वह ‘ट्रंप व्हाइट हाउस’ में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।

न्यू हैम्पशायर की मूल निवासी लेविट, डोनाल्ड ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल में सहायक प्रेस सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं और उनके 2024 के चुनाव अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव की भूमिका निभाई. डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट के काम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और वह प्रशासन की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाएंगी.

कैरोलिन ने जताया ट्रंप का आभार

ट्रंप ने लेविट के नाम का अनुमोदन करते हुए कहा, ‘कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में अभूतपूर्व काम किया है और मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी के रूप में काम करेंगी। कैरोलिन बुद्धिमान और दृढ़ निश्चयी हैं तथा उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक बहुत ही प्रभावी वक्ता हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी।’ लेविट ने X पर एक पोस्ट में जवाब दिया: ‘मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद, प्रेसिडेंट ट्रंप। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। आइए अमेरिका को मिलकर फिर से महान बनाएं।’

Continue Reading

Trending