Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी 4 सितंबर को करेंगे स्कूली बच्चों से संवाद

Published

on

Loading

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर स्कूली बच्चों से सीधा संवाद करेंगे। इसके लिए चार सितंबर को सुबह 10 बजे से 11.45 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री का संबोधन एवं संवाद का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के सभी चैनलों, सैटकॉम, एडूसैट, वेब-कास्टिंग, यू-ट्यूब से प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा यह प्रसारण आकाशवाणी के एफएम चैनलों पर भी उपलब्ध होगा।

स्कूलों में बच्चों तक यह प्रसारण पहुंच सके, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर विद्यालयों में टीवी या फिर प्रोजेक्टर आदि लगाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में ऐसी सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएं, जिससे बच्चे पीएम का संबोधन व संवाद आसानी से देख और सुन सकें। इसके लिए विद्यालय में टीवी या प्रोजेक्टर लगाएं। टीवी संचालित करने के लिए पावर बैकअप के लिए इनवर्टन या जनरेटर की भी व्यवस्था की जाए।

निर्देर्शो के मुताबिक, आईसीटी योजना के अंतर्गत आच्छादित विद्यालयों में उपलब्ध कंप्यूटरों को हाईस्पीड इंटरनेट से कनेक्ट करते हुए लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही ऐसे विद्यालय जहां टीवी सेट नहीं है, वहां टीवी सेट एवं जनरेटर की व्यवस्था किराए के जरिए कराई जाए। कहा गया है कि जहां टीवी सेट नहीं है, वहां रेडियो को पीएस सिस्टम (लाउडीस्पीकर) से जोड़कर बच्चों तक कार्यक्रम पहुंचाए जाने की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम की तस्वीरें एवं विद्यालयवार रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजनी अनिवार्य होगी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending