Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

इलियाना डिक्रूज ने लिया ब्रेक!

Published

on

Loading

मुंबई। सैफ अली खान अभिनीत ‘हैप्पी एंडिंग’ फिल्म में नजर आ चुकीं अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज कहती हैं कि उन्होंने यह सोचने-विचारने के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया है कि आखिर उनका करियर किस ओर जा रहा है।

बॉलीवुड में ‘बर्फी’ से कदम रख चुकीं इलियाना दक्षिण भारतीय फिल्मोद्योग का चर्चित नाम हैं। उन्होंने कहा, “मैंने ‘हैप्पी एंडिंग’ (2014) के बाद कोई फिल्म नहीं की। यह संभवत: एक ब्रेक है, क्योंकि मुझे जैसी भूमिकाएं मिल रही थीं, वे मुझे पसंद नहीं आईं। मैं पटकथा से खुश नहीं थी। मैं यूं ही कुछ भी साइन नहीं कर लेना चाहती। मैं अच्छी फिल्में करना चाहती हूं।” उन्होंने कहा कि लेकिन यह ‘बस एक ब्रेक’ है। उन्होंने कहा, “मैं सिने जगत को अलविदा नहीं कह रही हूं, लेकिन अब यह सोचने का वक्त आ गया है कि मैं क्या कर रही हूं।”

इलियाना कहती हैं कि फिलहाल उनकी झोली में एक दिलचस्प फिल्म है और वह जल्द इसकी घोषणा करेंगी। इलियाना यहां लक्मे फैशन वीक विंटर-फेस्टिव 2015 में शामिल होने आई थीं। इसमें वह संगरिया ब्रांड की शोस्टॉपर के रूप में पहुंचीं। यह ब्रांड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैबान्ग पर उपलब्ध है। ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में उन्होंने कहा, “मैं पूरी शॉपिंग ऑनलाइन ही करती हूं। मैं एक बहुत बड़ी ऑनलाइन खरीददार हूं।” हालांकि उनकी निजी स्टाइल बदलती रहती है।

इलियाना ने कहा, “मैं बहुत फेरबदल करती हूं। मैं डंगरीज पहन सकती हूं और जिस दिन काम पर जाना हो, मैं सिर से पांव तक तैयार होना चाहूंगी। मेरे ख्याल से यह मेरे मूड पर निर्भर करता हूं। मैं काफी मूडी हूं, लेकिन मुझे जरूरत से ज्यादा लीपापोती नापसंद है।”

मनोरंजन

कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल स्टारर फिल्म कंगुवा ने रिलीज के 2 दिन पूरे कर लिए हैं। 300 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी दहाड़ लगाई थी और 24 करोड़ रुपयों से ओपनिंग की थी। लेकिन पहले दिन की दहाड़ दूसरे दिन ही ठंडी पड़ गई। कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स रही।

फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 9 करोड़ पर आ गया। कंगुवा ने अब तक 2 दिनों में कुल 33 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। लेकिन 300 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म के लिए दूसरा दिन कोई खास नहीं रहा है। अब इस फिल्म को वीकेंड से काफी उम्मीदें हैं।

कंगुवा’ की कहानी

फिल्म की कहानी दो कालखंडों साल 1070 और साल 2024 में बंटी हुई है। एक तरफ गुजरे वक्त में पेरूमाची कबीले का युवराज कंगुवा (सूर्या) अपने दुश्मन के बेटे पूर्वा की जान बचाता है। हालांकि वह उसका दुश्मन है। कंगुवा, पूर्वा की मां को दिया उस बच्चे की रक्षा करने का वचन निभाने की पूरी कोशिश करता है। वहीं मौजूदा वक्त में फ्रांसिस (सूर्या) कल्कि वाले प्रभास की ही तरह नजर आ रहा है।

Continue Reading

Trending