Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

तिब्बत को 648 अरब युआन की मदद : चीन

Published

on

तिब्बत, 648 अरब युआन की मदद, चीन

Loading

बीजिंग। चीन की केंद्र सरकार ने 1952 से लेकर 2014 तक तिब्बत को कुल 648.08 अरब युआन की वित्तीय सहायता प्रदान की है। रविवार को तिब्बत के लिए जारी एक श्वेत पत्र से यह जानकारी प्राप्त हुई। तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ से पहले ‘सक्सेसफुल प्रैक्टिस ऑफ रिजनल एथनिक ऑटोनोमी इन तिब्बत’ शीर्षक से जारी श्वेत पत्र के मुताबिक, यह राशि तिब्बत के सार्वजनिक वित्तीय खर्च का 92.8 फीसदी है।

तिब्बत में 1994 से तीसरी राष्ट्रीय संगोष्ठी तिब्बत को मदद पहुंचाने में लगी हुई है। केंद्र सरकार ने तिब्बत को मदद पहुंचाने के लिए नीतियां लागू की हैं। तिब्बत को मदद पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के अधीन प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी 60 केंद्र स्तर की संस्थाएं, 18 प्रांत और नगर पालिकाओं के साथ 17 केंद्र द्वारा प्रबंधित उद्यम कार्यरत हैं। पिछले दो दशकों से 4,496 अधिकारियों, 1,466 पेशेवरों को तिब्बत में काम करने के लिए भेजा गया है।

तिब्बत में 7,615 सहायता परियोजनाएं शुरू की गई हैं, 26 अरब युआन का निवेश किया गया है, जिसमें से अधिकतम राशि का उपयोग बुनियादी ढांचे में सुधार और जीवन स्तर सुधारने में किया गया है। इन सभी सहायता कार्यो का तिब्बत के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending