Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

जीवन की खोज में नासा यूरोपा पर करेगा खोजबीन

Published

on

जीवन की खोज में नासा, वृहस्पति ग्रह के उपग्रह यूरोपा, खोजबीन

Loading

वॉशिंगटन| सौर मंडल में पृथ्वी के बाद जीवन के लिए सबसे उपयुक्त संभावित स्थान, वृहस्पति ग्रह के उपग्रह यूरोपा पर जीवन की खोज के लिए नासा यान भेज सकता है। वर्ष 2022 में संभावित इस अभियान में मुख्य तौर पर कक्षा से ही यूरोपा के अध्ययन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, लेकिन अमेरिकी स्पेस एजेंसी सतह की जांच की योजना पर भी विचार कर रही है। आरटी डॉट कॉम ने यह जानकारी दी।

कैलिफोर्निया स्थित पसाडेना में नासा की जेट संचालक प्रयोगशाला के वैज्ञानिक रॉबर्ट पैप्पालाडरे के मुताबिक, हम सक्रियता से लैंडर की संभावना की खोज कर रहे हैं। इस माह की शुरुआत में ‘स्पेस 2015’ सम्मेलन में पैप्पलाडरे ने एक चर्चा में इस विषय के बारे में कहा, “नासा ने हमसे इस योजना, उस पर आने वाले खर्च जैसे मुद्दों की जांच करने को कहा है।” इस पर अंतिम फैसला वर्ष के अंत तक लिया जाएगा। यूरोपा की परिस्थितियां जीवन की खोज के लिए इसे शोधकर्ताओं का पसंदीदा स्थल बनाती हैं।

स्पेस डॉट कॉम के मुताबिक, “जांच में यूरोपा के अध्ययन के लिए नौ विभिन्न तरीकों का प्रयोग किया जाएगा, जिसमें हाई रेजोल्यूशन कैमरा, हीट डिटेक्टर और बर्फभेदी रडार का भी प्रयोग किया जाएगा।” वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे उन्हें यूरोपा की प्रकृति, उसके उप-सतह सागर के साथ ही पृथ्वी की ही भांति जीवन क्षमता से संबंधित काफी नए आंकड़े मिलेंगे। इस बर्फीली दुनिया में पहुंचने की चुनौतियों को देखते हुए इस मिशन को भविष्य की लैंडिंग के लिए प्राथमिक परीक्षण मिशन के तौर पर देखा जा रहा है।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending