Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

हेगपिट तूफान से निपटने को यूएन एजेंसियां तैयार

Published

on

Loading

संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एजेंसियां शनिवार को हेगपिट तूफान के फिलीपींस पहुंचने से पहले ही आपात प्रतिक्रिया के लिए तैयार हैं। विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने शुक्रवार को बताया कि हेगपिट तूफान, जिसे रूबी के नाम से भी जाना जा रहा है, सप्ताहांत के दौरान मध्य फिलीपींस से गुजर सकता है। फिलीपींस के वायुमंडलीय, भूभौतिकीय एवं खगोलीय सेवा प्रशासन (पीएजीएएसए) के मुताबिक, हेगपिट तूफान शनिवार शाम मध्य फिलीपींस में पूर्वी और उत्तरी सेमार प्रांतों में तबाही मचा सकता है।

यूएन प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय (यूएनआईएसडीआर) के अनुसार, हेगपिट की संभावित भयावहता को देखते हुए मध्य फिलीपींस से लोगों को बड़े स्तर पर खाली करा लिया गया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि मध्य फिलीपींस में संभावित तूफान से पहले लगभग 5,00,000 लोगों को खाली करा लिया गया है।

दुजारिक ने बताया, “मध्य फिलीपींस में लगभग एक करोड़ लोगों को बाढ़, तूफान और तेज हवाओं की चपेट में आने का खतरा है। तूफान से लगभग तीन करोड़ लोग प्रभावित होने वाले हैं।” प्रवक्ता ने बताया कि बच्चों और परिवारों की सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने भी आपात सहायता के लिए खाद्य भंडार और कर्मचारी तैयार कर रखे हैं।

यूनए प्रवक्ता के अनुसार, अनुमान है कि हेगपिट तूफान, पिछले साल आए हैयान तूफान की तरह उत्तर की ओर गति पकड़ेगा। हैयान तूफान इस सदी के बड़े तूफानों में से एक था। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयन कार्यालय (ओसीएचए) के अनुसार, फिलीपींस में आठ नवंबर 2013 को आए हैयान तूफान में हजारों लोगों की मौत हुई थी और लगभग 98 लाख लोग प्रभावित हुए थे। इस तूफान से लगभग 12 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending