अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका में ओबामा समेत कई देशों के नेताओं से मिलेंगे मोदी
न्यूयार्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 28 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे। वह कई अन्य देशों के नेताओं के अलावा अमेरिका की कई शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। मोदी अमेरिका में पांच दिन रुकेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मीडिया को अमेरिका में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को मोदी वित्तीय क्षेत्र से संबंधित एक बैठक में भाग लेंगे। इसमें भारत में निवेश के इच्छुक निवेशक शामिल होंगे। मोदी गुयाना के राष्ट्रपति डेविड ए. ग्रैंगर से मुलाकात करेंगे। स्वरूप ने बताया कि प्रधानमंत्री अमेरिका की कई शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ रात्रि भोज में हिस्सा लेंगे। इसमें वह अपनी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के बारे में बताएंगे और कंपनियों से इसमें भागीदारी के लिए कहेंगे।
शुक्रवार को मोदी कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। पहले उनकी मुलाकात जार्डन के शाह अब्दुल्ला से होगी। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून से मुलाकात करेंगे। वह स्थाई विकास पर संयुक्त राष्ट्र के सत्र पर बयान देंगे। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफान लोफवेन और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस एनास्तासिएद्स से मुलाकात करेंगे।
शनिवार को मोदी जी-4 शिखर वार्ता में शामिल होंगे। इसमें भारत के अलावा ब्राजील, जर्मनी और जापान शामिल हैं। ये चारों देश सुरक्षा परिषद में सुधार की मुहिम चला रहे हैं। स्वरूप ने कहा कि 2004 के बाद यह पहली बार है जब जी-4 नेता आपस में मिल रहे हैं। रविवार को मोदी हैकर स्कवायर स्थित फेसबुक के परिसर का दौरा करेंगे। वह गूगल परिसर भी जाएंगे। वहां वह देखेंगे कि इन दोनों संस्थाओं के पास वह कौन से नवोन्मेष हैं जो भारत के स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लिए मददगार हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के ऊर्जा मंत्री एर्नेस्ट मोनिज से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह अक्षय ऊर्जा पर एक बैठक में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से होने वाले कार्यक्रम कनेक्ट 2015 में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कैलीफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन से मिलना भी शामिल है। इसके बाद वह आनलाइन कोर्स चलाने वाली सबसे बड़ी अकादमी, खान अकादमी के प्रमुख सलमान खान से मिलेंगे। इस मुलाकात में ओपन यूनिवर्सिटी सिस्टम पर बात होगी।
इसके बाद प्रधानमंत्री एसएपी सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि कार्यक्रम में 20 हजार लोग शिरकत करेंगे। सोमवार को मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, कतर के अमीर और विश्व बैंक अध्यक्ष जिम योंग किम से मिलेंगे।
सुबह 11 बजे राष्ट्रपति ओबामा से मोदी की मुलाकात होगी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव की तरफ से दिए गए दोपहर के भोज में शामिल होने के बाद मोदी ओबामा की मेजबानी में होने वाले संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों पर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह मेक्सिको को राष्ट्रपति एनरिक पेना निटो और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलेंगे। इसके बाद वह भारत रवाना हो जाएंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल19 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
मनोरंजन3 days ago
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म