Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

शी जिनपिंग का समान विकास का आह्वान

Published

on

शी जिनपिंग, समान विकास का आह्वान, संयुक्त राष्ट्र स्थाई विकास सम्मेलन, दो अरब डॉलर की आर्थिक मदद

Loading

संयुक्त राष्ट्र। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र स्थाई विकास सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी देशों के लिए समान विकास पर जोर दिया। इस दिशा में चीन दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए दो अरब डॉलर की आर्थिक मदद देगा। शी ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यूएन सतत विकास शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि चीन दक्षिण-दक्षिण सहयोग और 2015 के बाद के विकास एजेंडा हेतु विकासशील देशों की मदद के लिए एक कोष की स्थापना करेगा। इसके तहत शुरुआती दौर में दो अरब डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि चीन 2030 तक अल्प विकसित देशों (एलडीसी) के लिए अपने निवेश को बढ़ाकर 12 अरब डॉलर तक करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। शी ने कहा कि इसके अलावा, चीन संबंधित एलडीसी, बंदरगाह विहीन विकासशील देशों और छोटे द्वीप विकासशील देशों को 2015 के आखिर तक बकाया ऋण में छूट देगा। संयुक्त राष्ट्र शिखर वार्ता द्वारा अनुग्रहित 2015 के बाद के विकास एजेंडा के क्रियान्वयन की चीन की योजना के तहत एक अंतर्राष्ट्रीय विकास ज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी । इसके साथ ही चीन एक वैश्विक ऊर्जा नेटवर्क की स्थापना करने के लिए चर्चा का प्रस्ताव भी रखेगा।

उन्होंने कहा कि चीन अपनी बेल्ट एंड रोड परियोजना के क्रियान्वयन, एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक, ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक का संचालन जल्द शुरू करने, आर्थिक विकास में योगदान करने और विकासशील देशों के लोगों की भलाई के लिए अन्य संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है।

शी ने 2015 के बाद विकास एजेंडा पर अपने विचारों को साझा करते हुए समान, खुले, चौतरफा और नवाचार आधारित विकास का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि विकास का लाभ सभी पक्षों को मिलना चाहिए।” 2015 के बाद विकास एजेंडे को उचित रूप से लागू करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए चार सूत्री प्रस्ताव पेश किया, जिसमें विकास क्षमताओं का निर्माण, विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय परिवेश में सुधार, विकास के लिए साझेदारी बढ़ाने और समन्वय तंत्र को मजबूत करना शामिल है।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending