Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

त्योहारों के बीच 7 फेरों में चलेगी कामाख्या-आनंद विहार विशेष ट्रेन

Published

on

Loading

लखनऊ। रेल प्रशासन ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखकर यात्रियों की सुविधा के लिए कामाख्या-आनंद विहार-कामाख्या साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 7 फेरों में करने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 02503 कामाख्या-आनंद विहार साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 14, 21, 28 अक्टूबर, 4, 11, 18 एवं 25 नवंबर दिन बुधवार को कामाख्या से 10 बजे प्रस्थान कर न्यू बोंगाईगांव से 12.32 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 16.15 बजे, कटिहार से 19.55 बजे, दूसरे दिन छपरा से 2.10 बजे, बलिया से 3.05 बजे, वाराणसी से 05.20 बजे, लखनऊ से 12.35 बजे तथा मुरादाबाद से 18.00 बजे छूटकर आनंद विहार 20.50 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह 02504 आनंद विहार-कामाख्या साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 16, 23, 30 अक्टूबर, 06, 13, 20 एवं 27 नवंबर, दिन शुक्रवार को आनंद विहार से 5.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 8.35 बजे, लखनऊ से 14.00 बजे, वाराणसी से 22.10 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.35 बजे, छपरा से 1.55 बजे, कटिहार से 8.45 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी 12.05 बजे तथा न्यू बोगांईगांव से 16.05 बजे छूटकर कामाख्या 19.30 बजे पहुंचेगी।

यादव ने बताया कि इन गाड़ियों में एसी टू टियर के 4, एसी थ्री टियर के 10 तथा एलडब्लूएलआरआरएम के 2 कोचों सहित कुल 16 कोच लगेंगे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending