Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

हैती में पुनर्निर्माण के लिए चीनी मदद जारी

Published

on

Loading

सैंटो डोमिंगो। हैती में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत भागीदारी के बाद चीन इस देश को वर्ष 2010 में आए भूकंप से उबरने के लिए लगातार आर्थिक मदद जारी रखे हुए है। साल 2010 में यहां आए भूकंप में 2,20,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 लाख लोग बेघर हो गए थे। चीन नवम्बर 2012 में हैती में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन से अलग हो गया था, लेकिन उसने यहां विकास कार्यो में सहयोग और वित्तीय सहायता के रूप में अपनी उपस्थिति बरकरार ररखी।

आपको बताते चले की हैती की सरकार ने 25 सितम्बर को चाइना नेशनल ऑटोमेशन कंट्रोल सिस्टम कोर्प (सीएसीएस) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था, जिससे वित्त मंत्रालय, सीमा शुल्क ब्यूरो और कर विभाग के लिए नई इमारतें बनाने में मदद मिलेगी। चीन अगले कुछ वर्षो में हैती के मुख्य अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे तोसैंट लॉवेरचर के नवीनीकरण की जिम्मेदारी भी संभालेगा।

हैती के योजना एवं विदेशी सहयोग मामलों के मंत्री यवेस जर्मेन जोसेफ ने पिछले सप्ताह कहा था, “हैती की सरकार देश के विकास कार्यो में चीन के प्रयासों एवं योगदान की सराहना करती है।”चीन ने जनवरी और फरवरी 2010 के बीच करीब 50 लाख अमेरिकी डॉलर मूल्य की सहायता सामग्री वाले पांच विमान हैती भेजे थे।

 

 

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending