Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

फसल बर्बाद होने पर 2 किसानों ने की खुदकुशी

Published

on

Loading

भुवनेश्वर। ओडिशा के बोलंगीर और संबलपुर जिलों में कथित तौर पर दो किसानों ने सूखे की संभावना, फसल नुकसान और कर्ज के बोझ के कारण खुदकुशी कर ली। राज्य के कृषि मंत्री प्रदीप महारथी ने शनिवार को जिला प्रशासन और कृषि अधिकारियों को दो जिलों में आत्महत्या के मामलों पर एक रपट सौंपने के लिए कहा है।

इन घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए महारथी ने कहा, “मैंने किसानों की मौत पर रपट देने के लिए जिला प्रशासन से कहा है। अगर जरूरी हुआ तो मैं व्यक्तिगत तौर पर जमीनी हकीकत का जानने के लिए क्षेत्रों का दौरा करूंगा।” संबलपुर जिले के झरझरी गांव में फसल की बर्बादी बर्दाश्त न कर पाने पर एक किसान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सनातन मिर्धा के रूप में की गई है। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि मिर्धा ने धान की खेती के लिए कर्ज लिया था, लेकिन कम बारिश के कारण फसल बर्बाद हो गई और इसके कारण उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

दूसरा मामला बोलंगीर जिले के पटनागढ़ प्रखंड की है, जहां शुक्रवार को किसान एक अन्य किसान भक्त धरुआ ने कथित तौर से खुदकुशी कर ली। मृतक की पत्नी गामी धरुआ ने बताया कि उसके पति ने वर्ष 2000 में एक बैंक से ऋण लिया था। गामी ने कहा, “वह निर्धारित समय में ऋण नहीं चुका पाए थे। जिसके बाद उन्हें बैंक से नोटिस मिला था। इसके अलावा खरीफ के मौसम में वर्षा की कमी के कारण चार एकड़ खेत में अधिकांश फसल बर्बाद हो गई।” पारिवारिक सूत्रों ने कहा, “फसल नुकसान और ऋण बोझ के बाद वह गंभीर मानसिक तनाव में थे।”

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending