Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कलाम व्यक्ति नहीं एक सोच है-सोढा

Published

on

Loading

लखनऊ। मिशाइल मैन के नाम से दुनिया में विख्यात पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के एक दिन पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के एजुकेशन विभाग ने  Kalam’s Dream for 2020 सेमीनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कलाम के जीवन और उनकी सोच के बारे में चर्चा की गई।इस मौके पर कई हस्तियों ने शिरकत करते हुए अपने वक्तव्य रखे। सेमीनार में पदमश्री के खिताब से नवाज़े जा चुके प्रोफ़ेसर एम एस सोढा ने कलाम साहब के बारे में कई बातें बताई। सोढा ने कहा की कलाम साहब कहा करते थे की रात को देखे गए स्वप्न को दिन में पूरा करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा की व्यक्ति के लिए किसी उपलब्धि के लिए विख्यात होना बड़ी बात है। और कलाम तो पूरी दुनिया में मिशाइल मैन के नाम से प्रशिद्ध थे। हालांकि कलाम साहब के विजन 2020  क्रियान्वन में अब कुछ कमी जरूर हो रही है जिसे पूरा करना चाहिए।

सेमीनार में समाज़वादी पार्टी की माइनॉरिटी विंग के चेयरमैन डॉ फ़िदा हुसैन अंसारी ने कहा की अगर सही सोच और पढने की लगन है तो हम ऊँचे से ऊँचा मुकाम हासिल कर सकते है।अब्दुल कलाम साहब हमारे आदर्श हैं।कलाम जैसे बहुत कम लोग ही पैदा हुए हैं जो बच्चों के दिलों पर राज़ करते हैं।

वहीं आर एस एस के प्रचारक महिराज ध्वज सिंह ने कहा की कलाम हमारे देश के रत्न थे।कलाम साहब अपनी सेलरी और पेंशन बच्चों पर खर्च कर देते थे।कलाम बचपन से ही प्रतिभाशाली थे।उनके जीवन में निराशा भी आई आत्महत्या तक की सोच मन में उपजी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उनका जीवन बहुत सादगी भरा था राष्ट्रपति होते हुए भी वो बहुत ही शालीनता से रहते थे।वो सेकुलर मुसलमान नहीं सच्चे मुसलमान थे।मिशाइल के प्रयोग के समय लखनऊ के कई छोटी सोच वाले उनके लिए बददुआ कर रहे थे।कलाम साहब भारत का सूर्योदय थे।अगर हमें देश को ऊपर लेकर जाना है तो कलाम साहब के जीवन को अपने जीवन में उतारना होगा।

फादर डीशूज़ा ने कहा की अब्दुल कलाम साहब उनकी मेहनत के बल पर कई एवार्ड से सम्मानित किया गया। वो एक अच्छे इंसान थे।उनका शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में दिया गया योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। he is the man of massage…..

कार्यक्रम की आयोजक निधिबाला ने कहा की कलाम एक सोच है। कल स्वर्गीय अब्दुल कलाम  जन्मदिन है जिसे की यूथ फेस्टिव के रूप में मनाया जाता है यही वजह रही की आज एक दिन पहले ये सेमीनार रखा गया जिससे की युवाओं को उनके बारे में काफी कुछ बताया जा सके।इस कार्यक्रम में आज की खबर ने मीडिया पार्टनर के तौर पर हिस्सा लिया।

 

 

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending