मुख्य समाचार
बिहार चुनाव : ‘धान का कटोरा’ रोहतास में कांटे की लड़ाई
ससाराम (बिहार)| बिहार के रोहतास जिले का नाम भले ही सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र के पुत्र रोहितेश्वर के नाम पर रखा गया हो, परंतु इन दिनों चुनावी रंग से सराबोर इस जिले में नेताओं के हो रहे वादे को यहां के लोग सच नहीं मानते। वैसे शहर से लेकर गांव तक में लोग प्रत्याशियों के हार और जीत के गुणा-भाग में जुटे हुए हैं।
‘धान का कटोरा’ कहे जाने वाले रोहतास जिले में विधानसभा की कुल सात सीटें हैं। पिछले चुनाव में इन सात सीटों में से तब राजग में शामिल जनता दल (युनाइटेड) ने चार सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो प्रत्याशी विजयी हुए थे। एक सीट डेहरी पर निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति रश्मि ने जीत दर्ज की थी।
इस चुनाव में बदली परिस्थिति में मुख्य मुकाबला भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और सत्तारूढ़ महागठबंधन (राजद, जदयू और कांग्रेस) के बीच माना जा रहा है, परंतु कुछ सीटों पर संघर्ष त्रिकोणात्मक भी कहा जा रहा है।
आजादी के पहले शेरशाह सूरी की धरती और आजादी के बाद बाबू जगजीवन राम की कर्मस्थली प्रारंभ से राजनीति चेतना की धुरी रही है। प्रारंभ में इस क्षेत्र में कांग्रेस का एकछत्र राज माना जाता था, परंतु कालांतर में इस क्षेत्र में कांग्रेस की पकड़ कम होती चली गई।
करीब 20 लाख मतदाताओं वाले इस जिले में ऐसे तो कई विकास के कार्य हुए हैं परंतु समस्याएं कम नहीं हुई है। सासाराम का दक्षिणी हिस्सा अभी भी सिंचित नहीं हुआ है। दुर्गावती जलाशय परियोजना पिछले वर्ष कहने को तो प्रारंभ हो गई है, परंतु आज भी मुख्य कैनाल से चेनारी क्षेत्र को छोड़कर कहीं भी छोटी नहर नहीं बन सकी।
सासाराम में खाद की एक दुकान पर खाद खरीद रहे एक व्यक्ति ने कहा, “ऐ मरदिया केहू के जीते से का हो जाई। कउनो नेता के अइला-गइला से कवनो फड़क पड़ेके बा। हम-तूं जवन बानी, तवने रहब जा। जे देश में होयत बा वही होई। सब नेता आ के त झूठे बोल लन।”
चेनारी के किसान रामचन्द्र सिंह कहते हैं कि सही वक्त पर सरकार धान का समर्थन मूल्य तय नहीं करती, जिस कारण किसानों को कम मूल्य पर धान बेचना पड़ता है। अगर सरकार समर्थन मूल्य तयकर धान खरीद भी लेती है, तब भी किसानों को सही समय पर भुगतान नहीं होता है।
चेनारी के एक सत्तू की दूकान पर चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है। एक पक्ष समस्या से इतना परेशान है कि वोट बहिष्कार की बात करता है, परंतु वहीं सत्तू पी रहे मोरसराय क्षेत्र के अनिल कुमार हाथ में सत्तू का गिलास लिए कहते हैं, “कइलो का जाव महाराज। एही में नूं रास्ता खोजे के बा। भोटवा ना देला से भी तो कवनो फायदा नइखे।”
सासाराम विधानसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर जवाहर प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है। प्रसाद यहां से छह बार जीत चुके हैं। राजद ने अशोक कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में जवाहर प्रसाद ने राजद के अशोक कुमार को 5,411 वोटों से हराया था।
सासाराम के वरिष्ठ पत्रकार विनोद तिवारी कहते हैं कि रोहतास की सभी सात सीटों पर मुख्य मुकाबला राजग और महागठबंधन के बीच ही है, परंतु जातीय समीकरण और प्रत्याशी की क्षेत्र में पकड़ के आधार पर डेहरी और करगहर में मुकाबला त्रिकोणात्मक है। वे कहते हैं कि सभी सीटों पर मुकाबला किसी भी दल के लिए आसान नहीं है।
डेहरी से निवर्तमान विधायक ज्योति रश्मि के पति प्रदीप जोशी इस बार निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं, जबकि राजद ने इलियास हुसैन को प्रत्याशी बनाया है जबकि राजग की ओर से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने रिंकू सोनी को मैदान में उतारा है।
नोखा से भाजपा के रामेश्वर चौरसिया चुनावी मैदान में हैं, जबकि राजद ने अनिता देवी को चुनावी अखाड़े में उतारा है। इस चुनाव में रोहतास की सात सीटों में से राजद ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि जद (यू) दो और कांग्रेस एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। राजग की ओर से भाजपा चार तथा रालोसपा ने तीन सीट पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।
श्री शंकर कॉलेज के प्रोफेसर और राजनीति के जानकार कामता सिंह कहते हैं कि बिहार में अन्य क्षेत्रों की तरह यहां के मतदाता जातीय समीकरण और पार्टी के आधार पर वोट डालते रहे हैं। ऐसे में इस चुनाव को भी अलग नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दो-तीन सीटों पर दोनों गठबंधन को भितरघात का डर सता रहा है।
इस क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 16 अक्टूबर को मतदान होना है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा