मुख्य समाचार
लखनऊ : विजिलेंस ने आईपीएस अमिताभ ठाकुर को सर्च लिस्ट सौंपी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सामाजिक कार्यकर्ता की तरह काम करने वाले निलंबित आईपीएस अमिताभ ठाकुर के घर की तलाशी सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने 13 अक्टूबर को ली थी, मगर उन्हें सर्च लिस्ट मांगने पर भी नहीं दी थी। अब अदालत के आदेश पर मामले के विवेचक दद्दन चौबे ने शनिवार को अमिताभ के घर जाकर सर्च लिस्ट सौंप दी।
सर्च लिस्ट के मुताबिक, अमिताभ के घर पर डाइनिंग टेबल, कुछ किताब भरी रैक, आरओ, एलजी फ्रिज, बेंत का सोफा, कुछ कुर्सी और टेबल, लकड़ी और लोहे की कुछ अलमारियां, माइक्रोवेब ओवन, तीन बेड, चार एसी, ड्रेसिंग टेबल, गीजर, एलजी 32 इंच एलइडी टीवी, केबल कनेक्शन, वाशिंग मशीन, एक कंप्यूटर प्रिंटर तथा सीसी टीवी कैमरा मिले।
इसके अलावा अभिलेखों में सतर्कता विभाग ने उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक अकाउंट, पुत्री तनया ठाकुर का पीएनबी में डेबिट कार्ड, नूतन के बेच दिए गए दो हथियार के लाइसेंस और उनके पासपोर्ट तथा नूतन के पीएनबी बचत खाता का उल्लेख किया है। चौबे ने ठाकुर को 23 अक्टूबर को बयान के लिए 10 बजे विजिलेंस के कार्यालय में बुलाया है और यह भी कहा है कि उस दिन संभव न होने पर 27 अक्टूबर के बाद अपनी सुविधानुसार आएं।
विजिलेंस ने निलंबित आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर के दो बैंक लॉकर सील कर दिए हैं। अमिताभ ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाया था कि खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त से करने के कारण सपा प्रमुख ने उन्हें फोन पर धमकाया। आरोप लगाने के तीसरे दिन प्रदेश सरकार ने आईपीएस अमिताभ को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करा दिया और जांच विजिलेंस को सौंप दी गई। विजिलेंस ने देर न करते हुए 13 अक्टूबर को अमिताभ ठाकुर के आवास पर छापा मारा था।
इस दौरान पूरे घर की तलाशी ली गई थी और सारे सामान की सूची तैयार की गई थी, लेकिन उसकी कॉपी नहीं दी थी। इसको लेकर विजिलेंस टीम से नूतन और अमिताभ ठाकुर की कहासुनी भी हो गई थी। इस दौरान विजिलेंस ने नूतन और अमिताभ ठाकुर के बैंक लॉकरों और खातों का ब्योरा भी लिया था। नूतन ठाकुर का कहना है कि जांचकर्ता दद्दन चौबे ने पंजाब नेशनल बैंक की गोमतीनगर शाखा में उनके दो बैंक खातों और को सीज कर दिया है और लॉकर सील कर दिया गया है।
बैंक मैनेजर ने बताया है कि यह कार्रवाई विजिलेंस के विवेचक दद्दन चौबे के पत्र पर की गई है। नूतन को बैंक लॉकर सील होने की जानकारी तब मिली, जब वह गुरुवार को बैंक पहुंचीं और अपना लॉकर खोलना चाहा। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि दरअसल प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार यह दिखाना चाहती है कि उनके मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामलों को जो उजागर करेगा, उसे सरकार का कोपभाजन बनना ही पड़ेगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल9 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार