Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

एक साथ 200 स्थानों पर गंगा की सफाई रविवार को

Published

on

Loading

हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार ‘नमामि गंगे’ योजना का समर्थन करते हुए 18 अक्टूबर को 200 स्थानों पर एक साथ गंगा सफाई अभियान चलाएगा। गायत्री परिवार से जुड़े दस हजार से अधिक पीत वस्त्रधारी साधक संस्था की बहुआयामी योजना निर्मल गंगा जन अभियान के तहत रविवार को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक गंगा तट से जुड़े चार राज्यों में दो सौ से अधिक स्थानों पर गंगा की सफाई में श्रमदान करेंगे।

गंगा स्वच्छता अभियान के कुछ महत्वपूर्ण स्थान हैं उत्तराखंड में नई टिहरी, देवप्रयाग, मातली, तपोवन, लक्ष्मण झूला, ऋषिकेश, जोशियाड़ा, उत्तरकाशी (प्रभारी डॉ. वी.एन. जोशी मोबाइल नं. 9412076365), हरिद्वार (निर्मल गंगा कार्यालय मोबाइल नं.90258360652), उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद (प्रभारी श्रीराम मौर्य, 9452161280), वाराणसी (प्रभारी अशोक सिंह, 9412150261), कानपुर (प्रभारी ओमपाल शर्मा, 9412350704), बिहार में पटना, आरा, बक्सर, मोकामा (प्रभारी दिनकर सिंह, 9308443129), झारखंड साहेबगंज, राजमहल (प्रभारी डॉ. अशोक सिंह, 9939318611) आदि।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending