मुख्य समाचार
आगरा में धर्मातरण धर्मनिरपेक्षता पर हमला : मायावती
नई दिल्ली| ताजनगरी आगरा में 300 मुसलमानों का धर्मातरण कर उन्हें हिंदू बनाए जाने का मामला बुधवार को राज्यसभा में गूंजा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रमुख मायावती ने इसे देश की धर्मनिरपेक्ष छवि पर हमला बताया। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, “हमारा देश संविधान के मुताबिक चलता है, जो धर्मनिपरेक्षता पर टिका है।”
उन्होंने कहा, “सरकार में चाहे कोई भी पार्टी हो, उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों के जीवन तथा उनके धार्मिक मान्यताओं की सुरक्षा करे।”
आगरा शहर के बाहरी इलाके में स्थित मलिन बस्ती में रहने वाले मुस्लिम समाज के 60 परिवारों के लगभग 300 सदस्यों ने सोमवार को कथित तौर पर हिंदू धर्म अपना लिया।
मायावती ने कहा, “किसी का भी जबरन धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकता और इसके लिए प्रावधान हैं। मीडिया से हमें यह बात पता चली है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सहयोगी संगठन बजरंग दल द्वारा जबरन आगरा में मुस्लिमों को हिंदू बना दिया गया।”
बसपा नेता ने आरोप लगाया, “उन्हें (मुस्लिम) प्रलोभन दिया गया। उनके धर्मातरण के लिए उन्होंने (बजरंग दल) उनकी गरीबी का फायदा उठाया।”
उन्होंने कहा, “यदि इसे नहीं रोका गया, तो यह मामला पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव फैलने का कारण बन जाएगा। सरकार को इसपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”
वहीं, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार धर्मनिरपेक्षता बनाए रखने के प्रति बचनबद्ध है।
उन्होंने कहा, “जहां तक इस घटना की बात है, तो प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। राजनीतिक कारणों से किसी खास संगठन का नाम लेना उचित नहीं है।”
नकवी ने कहा, “मैं सभापति से अनुरोध करता हूं कि वे संगठन खासकर आरएसएस का नाम हटा दें। जो भी कार्रवाई करनी है, वह राज्य सरकार करेगी।”
इस दौरान, विपक्ष ने इस मामले में प्रधानमंत्री के स्पष्टीकरण की मांग की।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी ने कहा, “आरएसएस ने पहले ही कहा था कि 90 वर्षो बाद केंद्र में उनकी सरकार बनी है। उन्होंने तो देश को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर भी बयान दिया था।”
उन्होंने कहा, “लोग दिग्भ्रमित हैं। सरकार को अवश्य ही बयान देना चाहिए।”
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि उपसभापति पी.जे.कुरियन को प्रधानमंत्री से कहना चाहिए कि इस मामले पर वह सदन को अपने विचार से अवगत कराएं।
कुरियन ने कहा, “यदि आप इस मुद्दे को उठाना ही चाहते हैं, तो इसे नियम के तहत उठाएं।”
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश सरकार बना रही है किसान आई.डी, जिससे किसानों को होगा फायदा