Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

25 अक्‍टूबर 2015 का राशिफल

Published

on

मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्‍या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन

Loading

मेष- सहयोगियों के बारे में कुछ महत्‍वपूर्ण सूचना प्राप्‍त होगी। निजि बातें गोपनीय रखने से भविष्‍य के विवादों से बचा जा सकता है। लाभकारी व शुभ अवसर प्राप्‍त होंगे।

वृष- वयस्‍ततापूर्ण दिन रहेगा। आपको विश्राम की काफी आवश्‍यकता है। दूसरों का अत्‍यधिक प्रभाव स्‍वयं पर न पड़ने दें। आर्थिक रूप से लाभकारी समय है।

मिथुन- व्‍यापार में वृद्धि होगी। आप कोई लाभकारी अनुबंध कर सकते हैं। आपकी कलात्‍मकता आपका सबसे बड़ा गुण रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। आर्थिक रूप से स्तिथि सुदृढ़ होगी।

कर्क- आवश्‍यकता से अधिक आत्‍मविश्‍वास भी हानिकारक हो सकता है। संबंधों की गलतफहमियां समाप्‍त होंगी। परस्‍पर विश्‍वास व समझ पैदा होगी। कार्यों में सफलता प्राप्‍त होगी।

सिंह- चिंताओं से मुक्ति मिलेगी। परिवार के साथ यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। कुछ प्रश्‍न आपको वि‍चलित कर सकते हैं। कुछ संबंधों में आप काफी उचित निर्णय ले सकते हैं।

कन्‍या- थोड़ा से धैर्य बनाए रखने से समस्‍याओं से मुक्ति मिल सकती है। तनाव के कारण ऊर्जा की कमी महसूस होगी। मित्रों से भेंट प्रसन्‍नता का कारण होगी। सावधान रहे कार्यों में कोई भयानक चूक हो सकती है।

तुला- आप अकेले ही समस्‍याओं का सामना करने में सक्षम रहेंगे। सावधान रहें आपके चोट लग सकती है। प्रयासों में सफलता प्राप्‍त होगी। इच्छित सहयोग प्राप्‍त न होने से मन अप्रसन्‍न रहेगा।

वृश्चिक – महत्‍वपूर्ण लोगों से भेंट होगी भविष्‍य के लिए लाभकारी अवसर प्राप्‍त होंगे। व्‍यर्थ के विवाद में समय नष्‍ट न करें। प्रेम संबंधों में धैर्य बनाए रखें। आर्थिक संबंधों में सफलता प्राप्‍त होगी।

धनु- कार्यों को थोड़ा समय प्रदान करें। अत्‍यधिक भागदौड़ से बचें। अपने खानपान का उचित ध्‍यान रखें। आप कुछ हितकारी बदलाव कर सकते हैं। अपनी गलती स्‍वीकार करने से भविष्‍य की कई परेशानियों से बचा जा सकता है।

मकर- अपने मन की बात सुनने से सही निर्णय करने में सहायता प्राप्‍त होगी। लक्ष्‍य की प्राप्ति सरलता से होगी। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्‍त होगा। अपनी बात स्‍पष्‍ट रूप से अपने सहयोगियों पर व्‍यक्‍त करें।

कुंभ- आप कुछ नए कार्य हाथ में ले सकते हैं। भरपूर नींद सेहत के लिए आवश्‍यक है। दूसरों की मंशा आप भली प्रकार समझ सकेंगे। नई मित्रता से लाभ प्राप्‍त होगा।

मीन- अपने विचार दूसरों पर न थोपें। कार्यों में सामन्‍जस्‍य बिठाने का प्रयास करें। मानसिक शांति की आवश्‍यकता महसूस होगी। यदि सही दिशा में प्रयास करेंगे तो सफलता जल्‍दी प्राप्‍त होगी।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending