मुख्य समाचार
नीतीश कर रहे मुशायरे की प्रैक्टिस, गा रहे ‘थ्री इडियट’ का पायरेटेड गीत : मोदी
सीतामढ़ी/पटना। लगातार तीसरे दिन मंगलवार को चुनावी सभाओं को संबोधित करने बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके लिए सत्ता ‘सुख’ नहीं, बल्कि ‘सेवा यज्ञ’ है। उन्होंने लोगों को जंगलराज और भ्रष्टाचार के प्रति अगाह करते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है। मोदी ने दोहराया कि तंत्र-मंत्र से विकास नहीं हो सकता। उन्होंने सीतामढ़ी, बेतिया और मोतिहारी में अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए सत्ताधारी महागठबंधन को ‘स्वार्थबंधन’ बताते हुए जमकर हमला बोला।
मोदी ने कहा कि नीतीश अपने दरबारियों के बीच आजकल मुशायरा करने में व्यस्त हैं। मोदी ने कहा, “नीतीश जी को सोमवार को मैंने मुशायरे की प्रैक्टिस करते देखा। कविता पाठ कर रहे थे। हम ये तो जानते थे कि महास्वार्थबंधन में तीन दल हैं- राजद, जद (यू) और कांग्रेस। नीतीश बाबू मुशायरे में भी ‘थ्री इडियट’ की पायरेटेड गीत ही क्यों लेकर आए? वाह नीतीश बाबू वाह, क्या खेल है।”
उल्लेखनीय है कि सोमवार को नीतीश कुमार ने ‘थ्री इडियट्स’ के एक गीत की तर्ज पर पत्रकारों के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते कविता पाठ किया था, जिसमें कहा था, “बहती हवा सा था वो गुजरात से आया था, वो कालाधन लाने वाला था, वो कहां गया उसे ढूंढ़ो।”
‘बिहार को बिहारी ही चलाएगा’ वाले नीतीश कुमार के बयान पर मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसी राज्य के लिए भी बाहरी होता है क्या? उन्होंने कहा कि करीब 16 महीने हो गए हैं, लेकिन उन्होंने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली है। उन्होंने कहा, “मुझे गर्व होता है कि मुझे आप लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। मैं आपकी सेवा करना चाहता हूं।”
नीतीश के एक विधायक को दो लाख की रिश्वत लेते हुए एक स्टिंग में दिखाए जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा, “नीतीश जी के एक विधायक अभी विधायक बने नहीं और सरकार का सौदा करने लगे। क्या बिहार को बेचने देना है?” मोदी ने ‘एनडीए’ को ‘नेशनल डेवलपमेंट एलायंस’ बताते हुए कहा कि राजग विकास के लिए आपके पास आया है।
नीतीश के एक ‘तांत्रिक’ से मिलने पर मोदी ने एक बार फिर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब व्यक्ति चारों तरफ से असफल हो जाता है, तब उसे जादू-टोना और मंत्र-तंत्र पर भरोसा होने लगता है। उन्होंने कहा कि नीतीश भी पिछले छह महीने में सब कुछ कर चुके हैं, लेकिन महागठबंधन को हारता देख अब तंत्र-मंत्र का सहारा लेने लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र के लिए यह सही नहीं है। उन्होंने लोगों से मुखातिब होते हुए कहा, “आपको तंत्र-मंत्र चाहिए कि लोकतंत्र चाहिए?”
मोदी ने नीतीश और लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो लालू प्रसाद केवल मनोरंजन करते थे, परंतु अब नीतीश कुमार भी उनसे प्रतिस्पर्धा करने लगे हैं।
प्रधानमंत्री ने इस चुनाव को बिहार के भविष्य का चुनाव बताते हुए कहा कि इस चुनाव में एक तरफ विकास है, तो दूसरी तरफ अवसरवाद है। एक तरफ विकासवाद है तो दूसरी तरफ विनाश के रास्ते हैं। निर्णय मतदाताओं को करना है कि किस तरफ जाना है। उन्होंने पलायन की चर्चा करते हुए कहा, “पिछले 25 साल में बिहार में कोई उद्योग नहीं पनपा और लालू जी पूछते हैं कि क्या है जंगलराज? लालू जी जंगलराज उसे कहते हैं, जब आपके शासनकाल में 30,000 अपहरण हुए। बिहार के लोग जहां भी गए, उस राज्य का विकास हुआ, लेकिन लालू और नीतीश के शासन में बिहार की जवानी बर्बाद हुई।”
उल्लेखनीय है कि नीतीश ने अपने फेसबुक पेज पर मोदी को ‘संकीर्ण सोच वाले प्रधानमंत्री बताया है और भाजपा नेता अरुण शौरी ने मोदी को अब तक का ‘सबसे कमजोर प्रधानमंत्री’ करार दिया है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल14 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार