Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोयला घोटाले की सुनवाई स्थगित

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने बुधवार को कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला के उस मामले की सुनवाई स्थगित कर दी, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सम्मन जारी किया गया था।

विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने सुनवाई की तिथि 21 दिसंबर मुकर्रर की, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई पर रोक लगा दी है। निचली अदालत कुमार मंगलम बिड़ला के स्वामित्व वाली कंपनी हिंडाल्को को ओडिशा में तालाबीरा 2 कोयला ब्लॉक आवंटन से संबंधित मामले की सुनवाई कर रही थी।

सर्वोच्च न्यायालय ने बिड़ला, पूर्व कोयला सचिव पी.सी.पारेख, हिंडाल्को व इसके एक वरिष्ठ अधिकारी डी.भट्टाचार्य को जारी सम्मन पर रोक लगा दी है। कुमार मंगलम बिड़ला के स्वामित्व वाली कंपनी हिंडाल्को को ओडिशा में तालाबीरा 2 कोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर निचली अदालत द्वारा 11 मार्च को जारी सम्मन को लेकर मनमोहन सिंह ने 25 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दाखिल क्लोजर रिपोर्ट को खारिज करते हुए अदालत ने मनमोहन सिंह, बिड़ला व पारेख को सम्मन जारी किया था।

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending