Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हेलमेट पर हमला झेलकर शतक तक पहुंचे कोहली

Published

on

Loading

एडिलेड| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को शानदार शतक लगाया। कोहली के लिए यह शतक आसान नहीं था क्योंकि अपनी टीम को मजबूती प्रदान करने के मकसद से जब वह विकेट पर पहुंचे थे तब उनका स्वागत एक खतरनाक बाउंसर से किया गया था, जो सीधे उनके हेलमेट से टकराई थी। भोजनकाल से ठीक पहले मुरली विजय के आउट होने के बाद विकेट पर चेतेश्वर पुजारा का साथ देने आए कोहली को मिशेल जानसन का सामना करना था। जानसन ने पहली ही गेंद पर बाउंसर के साथ कोहली का स्वागत किया। गेंद कोहली को छकाते हुए उनके हेलमेट से टकराई। कोहली सहम गए।

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भागकर कोहली के पास पहुंचे। जानसन सबसे पहले पहुंचे। जानसन काफी घबराए हुए थे लेकिन जब उन्होंने देखा कि गेंद ने कोहली को कोई नुकसान नहीं पहुंचाई है तो उन्होंने राहत महसूस की।

कप्तान माइकल क्लार्क ने जानसन की पीठ थपथपाई। वह भारतीय कप्तान पर दबाव बनाने के लिए अपने गेंदबाज को बधाई देना चाहते थे लेकिन क्लार्क को बाउंसर से होने वाले खतरे का पूरा आभास था। कारण यह था कि कुछ दिन पहले ही क्लार्क ने बाउंसर के कारण ही अपना एक अच्छा साथी गंवा दिया था।

आस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट बल्लेबाज फिलिप ह्यूज 25 नवम्बर को एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर सिर पर लगने के कारण चोटिल हुए थे। अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया था लेकिन 27 नवम्बर को उन्होंने अंतिम सांस ली थी।

ह्यूज का अंतिम संस्कार तीन दिसम्बर को किया गया था और कोहली ने उस सभा में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। सभी को बाउंसर से होने वाले खतरे का आभास था और यही सोचकर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोहली की ओर भागे थे। सबने राहत महसूस की कि कोहली ठीक हैं और एक पल के बाद बल्लेबाजी के लिए तैयार हो चुके थे।

इसके बाद कोहली ने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर का सातवां शतक पूरा किया। इनमें से चार विदेश में लगे हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका तीसरा शतक है। एक शतक उन्होंने चेन्नई में लगाया था जबकि बाकी के दो शतक एडिलेड में ही लगे हैं।

कोहली ने 2012 में इसी मैदान पर 116 रन बनाए थे। कोहली ने आस्ट्रेलिया में दो, न्यूजीलैंड तथा दक्षिण अफ्रीका में एक-एक शतक लगाया है। एडिलेड में अपनी शतकीय पारी के दौरान कोहली ने 158 गेंदों का सामना कर 12 चौके लगाए। जानसन ने कोहली को डराने के लिए बाउंसर से उनका स्वागत किया लेकिन विकेट पर जमने के बाद कोहली ने उनकी 32 गेंदों पर सबसे अधिक पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाए।

यह अलग बात है कि जानसन ने ही उनका विकेट लिया।

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending