प्रादेशिक
पूर्व विधायक के कूपन से यात्रा करने वाला गिरफ्तार
ग्वालियर| मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यात्री रेलगाड़ियों में चोरी करने वाले एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जो पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के यात्रा कूपन से वातानुकूलित कोच में सफर करता था। उसके पास से सोने के गहने, कई बैग और एक टाटा सफारी भी बरामद हुई है। बताया जाता है कि पूर्व विधायक भारती का रेल यात्रा के दौरान सामान चोरी हो गया था, जिसमें कूपन भी रखे थे। इसकी रिपोर्ट निजामुद्दीन थाने में दर्ज है।
आरोपी ने जीआरपी को बताया कि वह चोरी के दौरान मिले यात्रा कूपन एवं सरकारी यात्री पास का इस्तेमाल वारदात के दौरान रेल डिब्बे में प्रवेश पाने के लिए करता था। उसने कई यात्राएं भी इन कूपनों से कीं।
जीआरपी के पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने रविवार को यात्री रेल गाड़ियों में चोरी करने वाले एक गिरोह के सरगना अश्विनी श्रीवास्तव और उसके साथी सोनू के पास से चोरी का माल बरामद होने का खुलासा यहां एक संवाददाता सम्मेलन में किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अश्विनी सेना के सेवानिवृत्त विंग कमांडर का बेटा है। वह वातानुकूलित कोच में सफर करता था और चोरियों को अंजाम देता था। पिछले दिनों वह ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर साथी सोनू के साथ पकड़ा गया। वह सुपरफास्ट रेलगाड़ियों के यात्रियों को अपना निशाना बनाता था। ग्वालियर स्टेशन के बाहर उसकी सफारी खड़ी रहती थी, जिसमें चोरी का सामान रखकर वह फरार हो जाता था।
उसने 50 से अधिक चोरियों को अंजाम देने की बात कबूली है। उसके और सोनू के पास से सात लाख रुपये के गहने, 45 ट्रॉली बैग, 10 पिट्ठू बैग, एक टाटा सफारी गाड़ी सहित कुल 16 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ है ।
जीआरपी को जब्त सामान के अलावा पूर्व विधायक भारती के प्रथम श्रेणी के वातानुकूलित यात्रा कूपन के 18 बंडल और टीटीई का एक बैच एवं सेकंड क्लास का यात्रा पास भी बरामद हुआ है।
आरोपियों के खिलाफ 17 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
उत्तर प्रदेश
लखनऊ से दुधवा हवाई सेवा संग लखीमपुर महोत्सव-24 का आगाज
लखनऊ/लखीमपुर खीरी| योगी सरकार ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं प्रदेश के प्रमुख ईको पर्यटन क्षेत्रों में एयर कनेक्टिविटी सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान लखीमपुर खीरी के लिए ईको टूरिज्म के तहत हवाई सेवा शुरू हुई। सीएम योगी के निर्देश पर पर्यटन एवं वन मंत्री ने हवाई सेवा से लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचकर सेवा का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने खीरी की अनूठी पहल ‘तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24’ का उद्धाटन किया। इसी के साथ महोत्सव का आगाज हो गया, जो 28 नवंबर तक विभिन्न जगहों पर चलेगा।
अब पर्यटक हवाई सेवा से 45 मिनट में पहुंच सकेंगे दुधवा
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ईको टूरिज्म एवं पर्यटकों को एयर कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करने के लिए लखनऊ से दुधवा हेलीकाप्टर सुविधा का शुभारंभ किया गया। यह सुविधा पर्यटकों को महज प्रति पर्यटक 5 हजार रुपये में उपलब्ध होगी। इससे पर्यटकों का काफी समय बचेगा। उन्होंने बताया कि अभी लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान सड़क मार्ग से पहुंचने में 4:30 घंटे का समय लगता है। वहीं हवाई सेवा के जरिये पर्यटक 45 मिनट में दुधवा पहुंच सकेंगे। योगी सरकार की पहल से दुधवा में पयर्टकों की संख्या में खासा इजाफा होगा। पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना सोमवार को हवाई सेवा से पलिया हवाई पट्टी पर पहुंचे। यहां पर डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद दाेनों मंत्री दुधवा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे, जहां पर ‘तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24’ का उद्धाटन किया। यह सुविधा पर्यटकों को सप्ताह में चार दिन मिलेगी। इसमें हर शनिवार और रविवार को विशेष रूप से हवाई सेवा की सुविधा मिलेगी। वहीं जल्द अन्य दो दिन हवाई सेवा के निर्धारित कर दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि हवाई सेवा के सफल परिणाम को देखते हुए आने वाले दिनों में सेवा सातें दिन मिलेगी।
तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव में थारू नृत्य ने सभी को मोहा
पर्यटन एवं वन मंत्री ने दीप जलाकर खीरी के पहले महोत्सव ‘तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24’ का उद्धाटन किया। इस दौरान ईको विकास समिति की महिला कलाकारों ने थारू संस्कृति के रंग बिखेर सभी का मन मोह लिया। उन्हाेंने पारंपरिक थारू नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मंत्रमुग्ध कर दिया। डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के हर जिले की विरासत, संस्कृति और पैराणिक धरोहर का प्रचार प्रसार और संरक्षित करने पर जोर देते हैं। इसी क्रम में पहली बार खीरी में लखीमपुर महोत्सव-24 का आयोजन किया गया। इसी थीम ‘तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24’ रखी गयी है। उन्होंने बताया कि महोत्सव 28 नवंबर तक विभिन्न पैराणिक स्थानों पर रोजाना होगा। डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने बताया कि 25 नवंबर को दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में ‘प्रकृति एवं परमात्मा की भूमि’ शीर्षक पर महोत्सव का आगाज किया गया। इसी तरह शाम को लखीमपुर उत्सव- रंग, तरंग, मनोरंजन मंच, 26 को कोटवारा ग्राम में लोक कला का संगम, 27 को छोटी काशी में आध्यात्मिक शांति का केंद्र और 28 नवंबर को मेंढक मंदिर में हमारी विरासत शीर्षक पर आधारित महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट