Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उधमपुर हमला : चारों आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ी

Published

on

Loading

जम्मू| जम्मू की एक अदालत ने उधमपुर आतंकवादी हमला मामले में चारों आरोपियों की न्यायिक हिरासत बुधवार को 11 दिनों के लिए बढ़ा दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने , “राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक दल ने उधमपुर आतंकवादी हमले के चारों आरोपियों को जम्मू के तृतीय अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत के समक्ष पेश किया।”

उन्होंने कहा, “अदालत ने चारों आरोपियों-पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी मोहम्मद याकूब के बेटे मोहम्मद नावेद उर्फ उस्मान और दक्षिण कश्मीर के निवासी खुर्शीद अहमद भट्ट, शौकत अहमद भट्ट तथा सबजार अहदम भट्ट की न्यायिक हिरासत अवधि 11 दिनों के लिए बढ़ा दी।”

जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में जम्मू एवं श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक बस पर पांच अगस्त को पाकिस्तान के दो आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि 11 अन्य घायल हो गए थे।

एक पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान नोमान को रूप में हुई थी, जो मौके पर मारा गया था, जबकि दूसरा आतंकवादी नावेद भागकर निकट के एक गांव में छिप गया, जिसे गांववालों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।

नावेद की निशानदेही पर एनआईए के जांचकर्ताओं ने घाटी के चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने दोनों आतंकवादियों को हमले में मदद दी थी।

 

नेशनल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।

रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।

Continue Reading

Trending